Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- AAP Disbanded The Organizational Structure Of Chandigarh Unit, New Announcement Soon, Pradeep Chhabra, Prem Garg And Chandra Mukhi Sharma Will Continue In Their Posts Till The New Structure Is Announced Jarnail Singh
चंडीगढ़2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी नगर निगम (एमसी) चुनावों के मद्देनजर चंडीगढ़ में अपने संगठनात्मक ढांचे को भंग कर दिया है। आप चुनाव में आधार को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी इकाइयों व समितियों के संगठनात्मक ढाचे को भंग किया है। शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में आप चंडीगढ़ मामलों के प्रभारी और दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह ने इसकी औपचारिक घोषणा की।
जरनैल सिंह ने कहा कि आप चंडीगढ़ इकाई के नए ढांचे की घोषणा होने तक प्रदीप छाबड़ा (सह प्रभारी), प्रेम गर्ग (कन्वीनर) और चंद्रमुखी शर्मा (अध्यक्ष चुनाव प्रचार समिति) पहले की तरह अपने पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के सांगठनिक ढांचे को बूथ से लेकर शीर्ष स्तर तक मजबूत और कारगर बनाने की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही नई संरचना की घोषणा भी की जाएगी। विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि सक्षम और मेहनती कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेदारियों को बढ़ाया जाएगा और उनकी जिम्मेदारियों को भी आपस में बांटा जाएगा, ताकि आम आदमी पार्टी एक मजबूत और संगठित टीम के रूप में उभर सके।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp