Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Courses Of Textile Spinning, Textile Wet Processing And Weaving Technician Are Available In The Industrial City, Registration Can Be Done From September 16
पानीपत14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ITI में प्रशिक्षण लेते स्टूडेंट�
टेक्सटाइल नगरी से प्रसिद्ध पानीपत स्थित इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्ट्यूट (ITI) में इस बार टेक्सटाइल के तीन नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इनमें स्पिनिंग टेक्नीशियन, टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग टेक्नीशियन व विविंग टेक्नीशियन के कोर्स शामिल हैं। तीनों व्यवसायिक कोर्स 2-2 साल के हैं। इन कोर्स के लिए 16 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने के बाद कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में स्टूडेंट्स रोजगार परक कोर्स करना चाहते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। पानीपत ITI के प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि काफी प्रयास के बाद स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग हरियाणा की मंजूरी से टेक्सटाइल से संबंधित 3 नए व्यवसायिक कोर्स शुरू होने जा रहे हैं l इनमें स्पिनिंग टेक्नीशियन, टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग टेक्नीशियन व विविंग टेक्नीशियन हैंl यह तीनों व्यवसायिक 2-2 वर्षीय कोर्स होंगे l
युवाओं को रोजागर और उद्योगों को मिलेंगे कुशल कारीगर
ITI में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक चलेंगे। रजिस्ट्रेशन करते समय इच्छुक छात्र इप कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। पानीपत में औद्योगिक क्षेत्र के टेक्सटाइल जगत की यह काफी पुरानी डिमांड थी कि पानीपत ITI में टेक्सटाइल से संबंधित कुछ नए व्यवसाय कोर्स शुरू किए जाए ताकि कुशल कारीगर मिल सके।
अब इन ट्रेड के खुलने के बाद इन सभी उद्योगों की यह डिमांड पूरी होने जा रही हैl प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार ने इन तीनों व्यवसासिक ट्रेडों में प्रशिक्षण लेने के बाद छात्र पानीपत के औद्योगिक क्षेत्रों के कार्य में काफी सहायक होंगे। उन्हें पानीपत में ही रोजगार पाने में आसानी होगी। इससे उत्पाद में तेजी व गुणवत्ता दोनों हो सकेगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp