Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- Honor Is Given To Those Who Have Done Excellent Service For The Country, IPS Karnal Singh Was Involved In The Batla House Encounter Team In 2008. Kanpur
कानपुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो बाटला हाउस एनकाउंटर
दिल्ली के बहुचर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर का नेतृत्व करने वाले रिटायर्ड आईपीएस करनाल सिंह को आईआईटी कानपुर का प्रतिष्ठित अवार्ड सत्येंद्र के दुबे मेमोरियल अवार्ड 2021 से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड संस्थान के फाउंडेशन डे के अवसर पर दो नवंबर को दिया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों से देश के लिए उत्कृष्ट सेवा करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने करनाल सिंह को अवार्ड दिए जाने की घोषणा ट्वीट कर दी।

रिटायर्ड आईपीएस करनाल सिंह
आईआईटी कानपुर से पढ़ाई कर चुके है करनाल सिंह…
करनाल सिंह ने आईआईटी कानपुर से वर्ष 1981 बैच में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की बीटेक डिग्री ली थी। वर्ष 1984 में वे सिविल सर्विस क्वालीफाई कर आईपीएस बन गए। 34 साल तक देश सेवा करने के बाद वे रिटायर्ड हुए। उन्होंने आतंकवाद, मनी-लांड्रिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ किया। 19 सितंबर 2008 को हुए बाटला हाउस एनकाउंटर का नेतृत्व करनाल सिंह ने किया था। उन्होंने इस एनकाउंटर पर एक किताब भी लिखी, जिसका नाम ‘बाटला हाउस- एक एनकाउंटर जिसने देश को हिला दिया था। पिछले वर्ष यह प्रतिष्ठित अवार्ड बिहार के आईएएस अधिकारी कुमार रवि को और वर्ष 2019 में बिहार के आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को प्रदान किया था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp