Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
चंडीगढ़43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
CBI की विशेष अदालत ने 2014 में करनाल में तैनात BSNL के चीफ जनरल मैनेजर (CGM) चन्द्रहास को 4 साल की सजा सुनाई है।
रिश्वत के मामले में CBI की विशेष अदालत ने 2014 में करनाल में तैनात BSNL के चीफ जनरल मैनेजर (CGM) चन्द्रहास को 4 साल की सजा सुनाई है। जज डॉक्टर सुशील कुमार गर्ग ने दोषी पर 10 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है। CBI के वकील KP सिंह ने कोर्ट में बताया कि चन्द्रहास को CBI ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था और उससे रिश्वत की रकम भी बरामद हुई थी।
मामला 2014 का है। BSNL करनाल में तैनात जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (JTO) यशपाल की डिपार्टमेंट इंक्वायरी चीफ जनरल मैनेजर चंद्रहास के पास थी। इंक्वायरी क्लीयर करने के नाम पर चन्द्रहास रिश्वत की मांग करने लगा। पहले 3 लाख की मांग की, लेकिन बाद में सौदा 2 लाख में तय हुआ। जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर यशपाल ने CBI को लिखित शिकायत कर दी। शिकायत में कहा कि उनके खिलाफ चार्जशीट में क्लीन चिट देने के लिए जीएम रिश्वत मांग रहा है।
घर से मिले थे 9 लाख रुपए
शिकायत मिलने के बाद CBI ने GM को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। तय समय के अनुसार जैसे ही यशपाल ने चन्द्रहास को रिश्वत के 2 लाख रुपए पकड़ाए, CBI ने उसे पकड़ लिया। CBI की टीम ने चंद्रहास के घर पर भी छापा मारा था। इस दौरान घर से 9 लाख रुपए नकद, 12 लाख के गहने और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए थे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp