Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Meerut
- Controversial Video Of BJP MLA Som’s Controversial Words Went Viral Again For The Third Time In 3 Months, The Controversial Video Of Sangeet Som Went Viral, Now The Name Of The Home Minister Is Tight, Yet Amit Shah Ji Does Not Even Know Where To Contest Elections
मेरठ34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा विधायक संगीत सोम
भाजपा के फायर ब्रांड नेता व मेरठ से सरधना विधायक संगीत सोम के विवादित बोल की सोमवार को वीडियो वायरल हुई है। यह वीडियो सरधना विधानसभा के चौबीसी क्षेत्र के गांव की बताई जा रही है। पिछले 3 माह में भाजपा विधायक की तीसरी बार विवादित बोल की वीडियो सामने आई है। लेकिन इस बार भाजपा विधायक ने गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेकर भी तंज कसा है।
विधानसभा के टिकट को लेकर है वीडियो
सोमवार को वायरल हुई वीडियो में भाजपा विधायक संगीत सोम बोल रहे हैं की ध्यान रखना, यह जो लोग घूम रहे हैं, इनको मैं सब जानता हूं, इनकी चकली कहां से घूम रही है, मुझे सब पता है। जो भी आएगा वही कहेगा की मेरा टिकट पक्का हो गया। कोई कहेगा मेरा टिकट हो गया। साहब मेरा टिकट 200 प्रतिशत हो गया। पता नहीं किसने जेब में रख दिया टिकट। विधायक सोम लोगों से आगे कह रहे हैं की अभी तो अमित शाह जी को भी नहीं पता की उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है, तो फिर तम्हे कैसे पता की कहां से टिकट हो गया, पार्टी रोज कह रही है कोई भी आदमी यह न कहे की टिकट मेरा हो गया। यह टिकट बस का नहीं है। यह संगीत सोम का टिकट ऐसे ही नहीं मिला। संगीत सोम का टिकट तब हुआ जब चौबीसी ने ताकत दिखाई, रैलियों से ताकत दिखाई, सम्मलेन से दिखाई। सलावा जैसा गांव 20 बस भरता था। खेड़ा जैसा गांव 25 बस भरता था। तुमने जो ताकत दिखाई तब टिकट मिला।
वीडियो में विधायक को माला पहनाई जा रही
सोशल मीडिया पर सोमवार को भाजपा विधायक संगीत सोम के विवादित बयान की जो वीडियो वायरल हुई है। यह वीडियो एक मिनिट 58 सेकेंड की है। सामने टेबिल पर माला भी रखी हुई नजर आ रहीं है। विधायक के पीछे कुछ लोग खड़े हैं जो मास्क लगाए हुए हैं। ग्रामीण भाजपा विधायक को माला भी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।
3 माह में 3 विवादित बयान सामने आए
संगीत सोम की तीन माह में तीसरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। तीनों ही वीडियो विवादित हैं। भाजपा विधायक संगीत सोम ने अपनी राजनीति की शुरूआत समाजवादी पार्टी से की थी। 2009 में सपा के टिकट पर मुजफ्फरनगर से लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव हार गए। उसके बाद संगीत भाजपा में शामिल हुए। 2012 में मेरठ की सरधना सीट से भाजपा से विधायक बने, 2017 से सरधना सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक हैं। 2013 में भड़काऊ भाषण् देकर मुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने के आरोप लगे।
- पहली वीडियो 20 जून 2021 को वायरल हुई। जिसमें संगीत सोम ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के सामने मेरठ में कहा था की अखिलेश यादव ने हिंदू भी कटवाए और मुसलमान भी। इसी वीडियो में यह भी कहा था की यदि हमारे युवाओं को न मरवाते तो मुजफ्फरनगर दंगा न होता।
- 13 जुलाई 2021 को विधायक सोम की दूसरी वीडियो वायरल हुई। जिसमें कहा की सपा आतंकियों को छोड़ती थी, भाजपा ठोकती है।
- 13 सितंबर 2021 को विधायक सोम की विधानसभा टिकट को लेकर वीडियो वायरल हुई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp