Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Chomu
- Ramlal Said BJP Will Bloom In The Panchayat Elections Held In 6 Districts, Crime Uncontrol In The State, People Are Sad And Upset With Congress
चौमूंएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
BJP प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (फाइल फोटो)।
प्रदेश के 6 जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बीजेपी का कमल खिलाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जब 4 सितंबर को मतगणना होंगी और भाजपा अपना परचम लहराती हुई नजर आएगी। रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बढ़ रही क्राइम को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम अनकंट्रोल हो रहा है। सरकार की नाकामियों को लेकर ही पंचायत चुनाव में बीजेपी जनता के बीच गई है। विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान है। 4 सितंबर को काउंटिंग होगी। जनता कांग्रेस शासन से प्रताड़ित हैं, दुखी है और परेशान भी हैं। जिस प्रकार से क्राइम अनकंट्रोल होता जा रहा है। सरकार की ऐसी कोई कार्यशैली नहीं है, जिसके आधार पर क्राइम को कंट्रोल किया जा सकता है। डेवलपमेंट विषय में भी करीब ढाई साल से बंद है। सरकार जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन वादों पर अभी तक खरा नहीं उतर पाए हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp