Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
रेवाड़ी8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रेवाड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर ठग।
हरियाणा के रेवाड़ी में SBI के एक ATM बूथ पर मशीन के डिस्पेंसर के साथ छेड़छाड़ कर दो शातिर बदमाशों ने दो बार में 7 लाख से ज्यादा रुपए की नकदी निकाल ली। दोनों ने मशीन को हैंग करने से पहले अपना एटीएम यूज किया था। इसके बाद क्लोन बनाकर मशीन को हैंग कर मशीन से पैसे निकलते रहे। लेकिन उनके खाते से एक रुपया भी डेबिट नहीं हुआ।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों संदिग्ध
बैंक अधिकारियों को जब इस पूरे मामले का पता चला तो उन्होंने सावधानी बरती और सीसीटीवी फुटेज चेक की तो दोनों संदिग्ध नजर आ गए। इसके बाद शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर ही दो आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के भिवाड़ी जिले के नंगला डूंगर निवासी इशबखान और अलवर जिले के गांव राणोली निवासी मुनफीद खान के रूप में हुई है।

निकाले सात लाख पर खाते से नहीं डेबिट हुआ एक भी रुपया
थाना शहर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा रेवाड़ी के मुख्य प्रबंधक रामनिवास नाहरवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि 17 मई व 18 जून को दो अनजान युवक रेलवे स्टेशन के नजदीक सरकुलर रोड स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में घुसे और मशीन के डिस्पेंसर से कुछ छेड़छाड़ की। इसके बाद उन्होंने अपने-अपने एटीएम का इस्तेमाल कर मशीन से पैसे निकाल लिए, लेकिन उनके खाते से एक भी रुपया डेबिट नहीं हुआ।
सीसीटीवी फुटेज से खुला पूरा मामला
खातों से बिना पैसे डेबिट हुए दोनों एटीएम से लगातार पैसे निकलते रहे। इस प्रकार वे एटीएम से छेड़छाड़ करने 7 लाख 7 हजार रुपए निकाल ले गए। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने जांच की तो बहुत बड़ी रकम का पता नहीं चल पाया। एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें पूरी वारदात कैद हो गई। बैंक प्रबंधक ने सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत दर्ज कराई।
आई-10 कार और एक बाइक बरामद
थाना शहर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। इस बीच पुलिस को आरोपी इशबखान और मुनफीद खान के बारे में कुछ सुराग हाथ लगा। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को दबोच लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक आई-10 गाड़ी और एक बाइक बरामद की है। दोनों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp