Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Ludhiana
- Ludhiana Teacher Got Paralyzed Attack Due To The Scolding Of ADEO When She Refuse To Give Room In School For Vaccination Camp
लुधियाना44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल में महिला शिक्षक का इलाज जारी।
लुधियाना के साहनेवाल में सरकारी प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका ने वैक्सीनेशन कैंप के लिए कमरा नहीं दिया तो अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (ADEO) ने स्कूल में पहुंच उसे डांट दिया। इसी दौरान अध्यापिका को पैरालिसिस अटैक आ गया और उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। इसके बाद अध्यापक संगठनों ने डीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एलान किया गया है कि अगर सुनवाई नहीं होती है तो वह 9 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सरकारी प्राइमरी स्कूल साहनेवाल में सेहत विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था। स्कूल में 600 बच्चे हैं और केवल 6 कमरे हैं। फिर भी स्कूल प्रबंधक सुपनदीप कौर ने एक कमरा इसके लिए दे दिया। वहां पर भीड़ ज्यादा हो गई तो एक कमरे की और जरूरत पड़ गई। प्रबंधकों ने जब कमरा मांगा तो अध्यापिका ने कमरा नहीं होने की बात कहकर असमर्थता जाहिर की। वहां से किसी ने इसकी शिकायत एडीशनल जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह सैनी को कर दी। बाद में एडिशनल जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह सैनी व क्लर्क हरविंदर सिंह रूमी स्कूल में पहुंचे और लोगों के बीच ही सुपनदीप कौर को बुरा भला बोलना शुरू कर दिया। इसी दौरान महिला अध्यापिका की हालत बिगड़ने लगी और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद वह उसे दोराहा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। डाक्टरों के अनुसार उसे पैरालाइज का अटैक आया है और इससे उसके शरीर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा है।
संगठनों ने की कार्रवाई की मांग जिला शिक्षा अधिकारी के घेराव का ऐलान
अध्यापका संगठनों ने एक मीटिंग कर ऐलान किया है कि जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर जिला शिक्षा अधिकारी और क्लर्क को बर्खासत नहीं किया जाता तो वह संघर्ष करेंगे और सुनवाई नहीं होने पर 9 सितंबर को वह जिला शिक्षा अफसर का घेराव करेंगे। अगर सुनवाई नहीं होती है तो वह संघर्ष को और तेज करेंगे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp