Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Out Of 26 Hospitals Listed Under Universal Health Coverage, 18 Are Private And The Rest Are Public Hospitals.
चंडीगढ़44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आयुष्मान भारत यूनिवर्सल हेल्�
केरल और पंजाब के बाद, प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (AB-PMJAY) के दायरे में लाने में चंडीगढ़ सबसे आगे है। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के तहत चंडीगढ़ के 26 सूचीबद्ध अस्पतालों में से 18 प्राइवेट अस्पताल हैं। इस लिस्ट में महज 8 सरकारी अस्पताल हैं। देशभर में AB-PMJAY के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में 41.2% प्राइवेट और 58.8% सरकारी अस्पताल हैं।
पंजाब में सूचीबद्ध 878 अस्पतालों में से 72%प्राइवेट अस्पताल हैं, बिल्कुल केरल की तरह, जहां ऐसे 712 अस्पतालों में से 73% निजी हैं। नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि 24 हजार करोड़ के 2 करोड़ से अधिक अस्पतालों को आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अधिकृत किया गया है। साथ ही, लगभग 23,000 अस्पतालों को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है।
आयुष्मान भारत यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज स्कीम के लाभार्थियों को मैप करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा डेटा का उपयोग करने के लिए हाल ही में, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने चंडीगढ़ स्वास्थय विभाग के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इससे शहर में लाभार्थियों की संख्या वर्तमान के 19,000 से बढ़कर एक लाख हो जाएगी।
केंद्र शासित प्रदेशों में, AB-PMJAY के तहत 226 अस्पतालों के साथ जम्मू और कश्मीर सबसे आगे, 96 अस्पतालों के साथ दिल्ली दूसरे तो 26 अस्पतालों के साथ चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर है।
23 सितंबर, 2019 को चंडीगढ़ में लॉन्च हुआ था आयुष्मान भारत
फाइनेंशियल कवर के अलावा, यह योजना मुख्य रूप से डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी नॉन-कम्युनिकेबल और लाइफस्टाइल से संबंधित बीमारियों की रोकथाम पर फोकस करती है। इस योजना का उद्देश्य आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय को कम करना है। AB-PMJAY भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जो गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का हेल्थ कवर प्रदान करती है। यह डेटा हाल ही में राज्यसभा सेशन के दौरान शेयर किया गया था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp