Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Bathinda
- Planning Board Chairman Rajan Handed Over A Check Of 9.82 Crores For The Development Of The Block, Said I Will Make The Development Agenda Of Finance Minister Badal Meaningful
बठिंडा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वित्तमंत्रही मनप्रीत बादल का टारगेट शहर बठिंडा व पंजाब को विकास की तरफ ले जाना है तथा वह दिन-रात इस पर काम कर रहे हैं। उनकी सोच के अनुरूप ही वह भी विकास एजेंडा को सार्थक करने को दिन-रात काम करेंगे। यह बातें वीरवार को जिला प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन राजन गर्ग ने जिले के विभिन्न ब्लाकों के विकास हेतु 9 करोड़ 82 लाख व 92 हजार रुपये का चैक संबंधित एजेंसियों को सौंपते हुए कहीं। चेयरमैन राजन गर्ग ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिदंर सिंह की योग्य अगुवाई व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के सार्थक प्रयासों के चलते बठिंडा जिले में विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
राजन गर्ग ने कहा कि पंजाब सरकार की प्लॉन स्कीम पीएम-10 स्टेट लेवल इनीशिएटिव के तहत साल 2021-22 में जिले के ब्लाक रामपुरा, भगता भाईका, नगर पंचायत महराज व फूल एरिया के विकास के लिए जारी की है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल की विकास के प्रति सकारात्मक सोच शहर को विकास की तरफ ले जा रही है। वहीं राज्य सरकार हर वर्ग व व्यक्ति की भलाई को वचनबद्ध है। इस मौके पर जिला विकास व पंचायत आफिसर मैडम नीर गर्ग, ब्लाक विकास व पंचायत आफिसर धर्मपाल, ओएसडी जगतार सिंह व रंजीत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp