Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- Many Areas Were Submerged Water Filled In The Roads Became A Challenge For The People After Heavy Rains For The Second Consecutive Day In Amritsar
अमृतसर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अमृतसर में शुक्रवार को हुई भारी बरसात के बाद, शनिवार सुबह से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। सुबह पौने 5 बजे शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी थोड़ी ही देर में तेज बरसात में बदल गई और शहर के ज्यादातर इलाके फिर पानी से भर गए। शनिवार को शहर में 6 घंटे में 49 एमएम पानी बरसा। इससे सड़कें जलमग्न हो गई और लोग फंसकर रह गए। जरूरी काम निपटाने के लिए घरों से निकले लोग भी सड़कों पर जमा पानी में परेशान नजर आए। शहर के सबसे बड़े अस्पताल, गुरु नानक देव अस्पताल (GNDH) के आसपास पानी भर जाने से मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। 7 तस्वीरों में देखिए अमृतसर के अलग-अलग इलाकों में भरा पानी:-

जीएनडीएच में बेबे नानकी वार्ड के बाहर के हालात, यहां अगर किसी गर्भवती को जाना है, तो पानी से होकर ही निकालना पड़ेगा।

अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट में जमा पानी।

ट्रिलियम मॉल के बाहर जमा पानी से गुजरते वाहन।

GNDH एंट्री के बाहर जमा पानी।

अमृतसर में जलमग्न सड़क से गुजरती गाड़ियां।

बारिश के मौसम में अमृतसर के बाजार काफी हद तक बंद दिखे।

बारिश के कारण अमृतसर के कई जगह ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp