Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Kota
- 60 Year Old Man Had Unnatural Sex With Street Dog, Passerby Made Video And Complained To Police, Accused Arrested Kota Rajasthan
कोटा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक स्ट्रीट डॉग से कुकर्म करने का मामला सामने आया है। राहगीर ने वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी 60 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी बूंदी जिले के तालेड़ा कस्बा निवासी है और कोटा में यहां मजदूरी का काम करता है।
मामले के अनुसार सकतपुरा, कुन्हाड़ी निवासी 23 साल के युवक ने थाने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि वो 28 अगस्त की रात साढ़े 8 बजे कोटा बैराज घूमने गया था। बैराज की नई पुलिया पर घूमने के दौरान उसकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी। बैराज के साइड में सुनसान जगह पर उसने एक स्ट्रीट डॉग को पकड़ रखा था। अर्धनग्न हालात में वो स्ट्रीट डॉग से मारपीट कर जबरदस्ती कुकर्म कर रहा था।
उस व्यक्ति की करतूत को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया। जब उस आदमी से स्ट्रीट डॉग को छुड़ाने की कोशिश की तो उसने पत्थर मारने की धमकी दी। किसी तरीके से मैंने उस व्यक्ति से स्ट्रीट डॉग को छुड़ाया। नाम पूछने पर उसने खुद को रामस्वरूप बताया।
1 सितंबर को दर्ज कराई FIR
पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी देने वाले ने FIR में बताया कि इस तरह के अपराध पर कानूनी कार्रवाई की उन्हें जानकारी नहीं थी। जब पता चला तब तीन दिन बाद 1 सितंबर को उसने संबंधित कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 377 व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पकड़ में आया आरोपी
कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगासहाय ने बताया कि युवक की शिकायत के साथ दिए गए वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश की गई। पहचान होने के बाद आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूल रूप से बूंदी जिले के तालेड़ा का रहने वाला है। 60 वर्षीय बुजुर्ग कोटा में यहां मजदूरी का काम करता है। यहां वह अकेला ही रह रहा है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पूछताछ की जा रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp