Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Four Gangsters, Including The Kingpin, Who Committed Robbery In Posh Colonies, Were Arrested, People Struggling With Financial Constraints Were Made Members Of The Gang
जयपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर में करधनी थाना पुलिस ने शहर में नकबजनी की वारदात करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
शहर की पॉश कॉलोनियों में 50 से ज्यादा बड़े घरों के ताले तोड़कर नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह को जयपुर में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। करधनी थाना पुलिस ने गैंग के सरगना सहित चार बदमाशों को पकड़ा है। उनके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद किया है। इस चोर गैंग में शामिल बदमाश सरगना की कार में बैठकर दिन में शहर में रैकी करते है। फिर रात को वारदात करते है। सरगना ने भी गैंग में ऐसे बदमाशों को शामिल किया, जो कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपियों ने 19 अगस्त को करधनी इलाके में कनकपुरा स्थित श्री उमाकरणी विहार कॉलोनी में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है। पूछताछ में सामने आया कि गैंग का सरगना जितेन्द्र सोनी पिछले 6 सालों से रात्रि के समय सूने मकानों में नकबजनी की वारदातें करता है। वह वैशाली नगर थाने का चालानशुदा नकबजन है। वह दिन के समय गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर मकानों के बाहर ताला लगे सूने मकानों की रैकी करते है और रात को सभी सदस्य सरगना जितेन्द्र सोनी की कार में घूमकर नकबजनी की वारदात करते है।
6 साल में जयपुर में 50 से ज्यादा चोरी व नकबजनी की वारदातें
जितेंद्र सोनी ने गैंग के साथ मिलकर पिछले 6 सालो में करधनी, मुरलीपुरा, वैशाली नगर, करणी विहार, भांकरोटा, हरमाड़ा, चौमूं आदि क्षेत्रों से 50 से अधिक नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है। नकबजनी में मिले आभूषणों को जितेन्द्र सोनी अपने जानकार सुनार दिनेश सोनी और महावीर सोनी को बेचता है। इनके कब्जे से 184.25 ग्राम शुद्ध सोना बरामद किया है।
आर्थिक तंगी से परेशान लोगों को गैंग में शामिल किया
आरोपी जितेन्द्र सोनी पहले शुरूआत में अकेला जाकर नकबजनी करता था। बाद में, उसने आर्थिक तंगी से परेशान लोगों को गैंग में धीरे-धीरे शामिल कर लिया। जितेंद्र पहले अकेले बाइक पर रैकी करता था। फिर गैंग में सदस्य जुड़ने पर कार से रैकी करना शुरु कर दिया। जितेन्द्र का एक साथी दिल्ली निवासी शंकर चटर्जी भी बहुत सी नकबजनी की वारदातों में शामिल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। वारदातों का खुलासा करने में करधनी थाने के हैडकांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल अजेंद्र सिंह, कांस्टेबल रामसिंह ने अहम भूमिका निभाई।
ये है गिरफ्तार आरोपी
1. गैंग सरगना जितेन्द्र सोनी उर्फ जीतू (37) निवासी सरकारी अस्पताल के पास नवलगढ़, झुंझुनुं हाल किरायेदार प्लाट नं 103 जगन्नाथपुरी, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा, जयपुर
2. मानव सिंह उर्फ राजा (22) निवासी गांव लावा थाना डिग्गी टोंक हाल किरायेदार प्लाट नं 31, रघुनाथपुरी कॉलोनी, झोटवाड़ा जयपुर (पश्चिम)
3. सुरेन्द्र नागर (32) निवासी गांव पापड़दा थाना नांगल दौसा हाल किरायेदार प्लाट नं 8 डीके नगर, सत्यनगर, झोटवाड़ा, जयपुर
4. सूरज सिंह (40) निवासी गांव डीडायच, चौथ का बरवाड़ा, सवाईमाधोपुर हाल किरायेदार 110 श्रीराम नगर विस्तार झोटवाड़ा
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp