Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- 14 IPS Officers Including DG (Prisons) And DG (Intelligence) Will Be Honored With DGP Disc, RPA Will Be Organized On Sunday In Passing Out Pared Probationer RPS
जयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में रविवार को सुबह 8.30 बजे आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 49 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में रविवार को सुबह 8.30 बजे आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 49 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान के डीजी (जेल) भूपेंद्र दक व डीजी (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा समेत 14 IPS अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर डीजीपी डिस्क से सम्मानित करेंगे।
राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा ने बताया कि दीक्षांत परेड समारोह में डीजीपी लाठर प्रशिक्षु RPS की परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण एवं शस्त्र शपथ ली जाएगी। महानिदेशक पुलिस इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर पुरस्कृत भी करेंगे।
इन 14 आईपीएस को डीजीपी डिस्क से किया जाएगा सम्मानित
इस अवसर पर राज्य के 14 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसमें महानिदेशक पुलिस जेल भूपेंद्र कुमार दक, महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास, पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अशोक कुमार राठौड़, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता बीजू जॉर्ज जोसफ है।
इसके अलावा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पद्दोन्नति बोर्ड विनीता ठाकुर, उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी शरद कविराज, उप महानिरीक्षक पुलिस (कार्मिक) एस परिमाला, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस आयुक्तालय जयपुर अजय पाल लांबा, उप महानिरीक्षक पुलिस कार्मिक राजेंद्र सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस क्राइम जय नारायण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय पुलिस आयुक्तालय राहुल प्रकाश एवं एसपी जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा को भी डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा।
-
RPS व कांस्टेबल के अश्लील वीडियो केस में चार सस्पेंड: झोटवाड़ा, कुचामन सिटी डीएसपी, कालवाड़ व चितावा थानाधिकारी हुए सस्पेंड, रिपोर्ट दर्ज नहीं कर समझौता कराने में जुटे रहे, बाल आयोग ने भी मांगी जांच रिपोर्ट
- कॉपी लिंक
शेयर
-
RPS हीरालाल ने बच्चे से भी की थी अश्लील हरकत: महिला कॉन्स्टेबल के साथ और वीडियो आया सामने, जयपुर के कालवाड़ के स्विमिंग पूल में की थी रिकॉर्डिंग
- कॉपी लिंक
शेयर
-
राजस्थान में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन: दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 350 की रफ्तार से दौड़ेगी; राजस्थान में जयपुर, अजमेर, उदयपुर सहित 7 स्टेशन होंगे, 3 घंटे में अहमदाबाद पहुंचाएगी
- कॉपी लिंक
शेयर
-
आज तक सामने नहीं आई इस बालरूप गणेश की तस्वीर: बिना सूंड वाले भगवान गणेश की प्रतिमा, मंदिर तक पहुंचने के लिए हर रोज तैयार की जाती थी एक सीढ़ी, 365 सीढ़ियां चढ़कर गढ़ गणेश पहुंचते हैं श्रद्धालु
- कॉपी लिंक
शेयर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp