Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- RPS Rajesh Kasana Performed All rounder, Got The Sword Of Honour, 13 IPS Also Honored With DGP Disc, 49th RPS Batch Passing Out Pared In Jaipur
जयपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान पुलिस अकादमी में 49 वें RPS बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल प्रशिक्षणार्थी
राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में रविवार को आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 49 का दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने राजस्थान के डीजी (जेल) भूपेंद्र दक व डीजी (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा समेत 14 IPS अधिकारियों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया। एडीजी राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया।

डीजीपी को परेड की सलामी देते प्रशिक्षु RPS और कांस्टेबल
राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा ने बताया कि दीक्षांत परेड समारोह में डीजीपी लाठर प्रशिक्षु RPS की परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन करने के बाद RPS प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण एवं शस्त्र शपथ ली गई। डीजीपी एमएल लाठर ने संबोधन में कहा कि किसी भेदभाव के बिना आमन को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने व आमजन से सहयोग प्राप्त कर हर चुनौती का धैर्य से मुकाबला करने का संदेश दिया।

49 वें बैच में टॉप ऑलराउंडर रहने वाले RPS राजेश कसाना को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित करते हुए डीजीपी एमएल लाठर
आरपीएस राजेश कसाना को तलवार देकर किया सोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित
डीजीपी लाठर ने 49 वें बैच के प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परेड कमांडर व आउटडोर में प्रथम रहने वाले RPS राजेश कसाना को सोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। उनकी म्यान में तलवार लगाई। ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर पुरस्कृत किया। RPS आदित्य पूनियां को फायरिंग व ड्रिल में प्रथम रहने पर पुरस्कृत किया। इनडोर व अपराध शास्त्र में प्रथम रहने वाली आरपीएस गरिमा जिंदल, विधि विषय में प्रथम आरपीएस राजेंद्र कुमार, कम्प्यूटर में प्रथम आरपीएस रुप सिंह इंदा व घुड़सवारी में प्रथम पीयूष कविया को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मनित किया।
इन 13 आईपीएस को डीजीपी डिस्क से किया गया सम्मानित
इस अवसर पर राज्य के 13 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें महानिदेशक पुलिस (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस आर्म्ड बटालियन) जंगा श्रीनिवास, पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अशोक कुमार राठौड़, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सतर्कता) बीजू जॉर्ज जोसफ है।

DGP डिस्क से सम्मानित होते जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा
इसके अलावा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पद्दोन्नति बोर्ड विनीता ठाकुर, उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी शरद कविराज, उप महानिरीक्षक पुलिस (कार्मिक) एस परिमाला, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस आयुक्तालय जयपुर अजय पाल लांबा, उप महानिरीक्षक पुलिस कार्मिक राजेंद्र सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस क्राइम जय नारायण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय पुलिस आयुक्तालय राहुल प्रकाश एवं एसपी जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा को भी डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp