Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Prayagraj
- Journey In 3AC Economy Coach Will Start From Today, Two Coaches Installed In Prayagraj Jaipur Express, This Train Will Leave From Prayagraj Junction At 23:10
प्रयागराजएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इन कोच को प्रयागराज से दिनांक 6 सितंबर से और जयपुर से सात सितंबर से लगाया जाएगा।
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 6 सितंबर से प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में दो नए 3AC इकॉनमी कोच का पहली बार संचालन होने जा रहा है। ये कोच प्रयागराज दो दिन पूर्व ही पहुंच गए हैं। प्रयागराज जंक्शन से यह ट्रेन जयपुर के लिए 23:10 पर रवाना होगी।
इस ट्रेन में पैसेंजर फ्रेंडली 2 कोच लगेंगे। एक कोच में 83 सीटें हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं वाली इस ट्रेन का किराया एसी थर्ड के किराए से कम है।

पहली बार अत्याधुनिक सुविधाओं वाले ये कोच लगाए गए हैं।
प्रयागराज से जयपुर तक 1085 रुपये है किराया
प्रयागराज से जयपुर को जाने वाली ट्रेन 02403/02404 में इनको देखते के बाद 5 स्टार होटल सा फील आता है। इनका इंटररियर भी बड़ा शानदार बनाया गया है। इस कोच का प्रयागराज से जयपुर का किराया मात्र 1085 रुपये है। सामान्य तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया 1175 रुपये होता है। इसी प्रकार प्रयागराज से आगरा का किराया 740 रुपये है, जबकि सामान्य तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया 800 रुपये है। प्रयागराज से मथुरा का किराया 835 रुपये सामान्य तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया 905 रुपये है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है यह कोच
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि ये कोच भारतीय रेल में किसी भी गाड़ी में प्रथम बार प्रयोग हो रहे हैं। इन कोचों में 72 के स्थान पर 83 सीटें हैं। इन कोचों में यात्रियों को 11 बर्थ अतिरिक्त मिलेगी। कोचों को दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष रूप से डिजायन किया गया। इनमें मोबाइल फोन व मैग्जीन होल्डर्स, फायर सेफ्टी की आधुनिक व्यवस्था की गई है। इसमें वैयक्तिकृत रीडिंग लाइट, एसी वेंट, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं।

इन कोचों में यात्रियों को 11 बर्थ अतिरिक्त मिलेगी।
जयपुर से प्रयागराज के लिए 15.20 पर रवाना होगी यह ट्रेन
इन कोच को प्रयागराज से दिनांक 6 सितंबर से और जयपुर से सात सितंबर से लगाया जाएगा। प्रयागराज से यह ट्रेन 23:10 पर रवाना होगी। जयपुर पहुंचने का इसका समय 12.10 है। यह ट्रेन जयपुर से प्रयागराज के लिए 15.20 पर चलती है और 4.45 पर प्रयागराज पहुंचती है।
कोच में यह होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
- पैसेंजर डेक पर बिजली पैनल के लिए कम जगह का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यात्री को इस्तेमाल के लिए ज्यादा जगह मिलेगी।
- दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर के साथ प्रवेश द्वार और कोच में उनके अनुकूल शौचालय होगा।
- सभी बर्थ के लिए AC डक्टिंग में अलग-अलग जालीदार द्वार की सुविधा है।
- खाने के लिए मुड़ने वाले स्नैक्स टेबल होंगे, इससे यात्रियों को चोट लगने की संभावना नहीं होगी।
- पानी की बोतल, मोबाइल और मैग्जीन रखने के लिए अलग से होल्डर होंगे।
- हर बर्थ पर अलग-अलग रीडिंग लाइट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट होंगे।
- मिडिल और अपर बर्थ पर जाने के लिए सीढ़ी को सुविधाजनक बनाया गया है।
- मिडिल और अपर बर्थ की ऊंचाई बढ़ने से अतिरिक्त जगह मिलेगी। नीचे वाली बर्थ के यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।
- आरामदायक और सुदंर प्रवेश द्वार, गैलरी में लाइट मार्कर, बर्थ की नंबरिंग और संकेत देने के लिए लाइट होगी।
- कोच में इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल के टायलेट होंगे, जिनकी डिजाइन पहले से बेहतर होगी।
- कोच में फायर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp