Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- BJP National Vice President Panda Said New Education Policy Will Be Implemented Soon In Corporation Schools, So That Students Can Be Benefited
नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में नई शिक्षा नीति को लागू किया जा रहा है, जिससे शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा। निगम स्कूलों में भी नई शिक्षा नीति जल्द से जल्द लागू की जाएगी ताकि बड़े स्तर पर विद्यार्थी लाभांवित हो सकें। यह बात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा बैजयंत पांडा ने बुधवार को शिक्षक दिवस कार्यक्रम में 30 शिक्षकों को निगम पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कही।
साथ ही कोरोनाकाल में जान गवाने वाले दिव्यंगत शिक्षक विश्वशांत गोड की धर्मपत्नी को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए का चैक प्रदान किया। कोरोना महामारी के दौरान दिव्यंगत शिक्षक विश्वशांत गोड ने कोरोनायोद्धा के रूप में कार्य करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। वे कुतुब विहार निगम विद्यालय में कार्यरत थे। इस अवसर पर दक्षिणी निगम द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए इस वर्ष 2 प्रधानाचार्य, 26 प्राथमिक शिक्षकों व 2 नर्सरी शिक्षकों को निगम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शिक्षकों ने अपने प्रयासों से बच्चों की शिक्षा को जारी रखा: आदेश गुप्ता
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन के कारण विद्यालय बंद रहे, फिर भी शिक्षकों ने अपने प्रयासों से बच्चों की शिक्षा को जारी रखा। कोरोनाकाल में शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा देने के अलावा, विद्यालयों में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन बांटने का कार्य भी किया।
टीकाकरण केंद्रों पर ड्यूटी भी की तथा घर-घर जाकर कोरोना मरीजों का सर्वे किया। वहीं महापौर मुकेश सुर्यान ने बताया कि दक्षिणी निगम के शिक्षा विभाग द्वारा अनेकों नये कार्यक्रम शुरू किये जा रहे है। इस वर्ष परिवर्तन पाठशाला शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत ऑनलाइन क्लास गूगल एप्प पर चलाई जा रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp