Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Kota
- 3 Children Drowned In The River While Taking A Bath, After 6 Hours Of Rescue, No Clue Was Found, 2 Girls, 1 Nephew Came To The Village To Visit With Their Father Kota Rajasthan
कोटा-बारां35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
6 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन बच्चों का सुराग नहीं लगा।
बारां जिले के अन्ता थाना क्षेत्र में आसन गांव के पास परवन नदी में नहाते समय 3 बच्चों के डूबने का मामला सामने आया है। बच्चों के नदी में डूब जाने की सूचना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। बाद में सिविल डिफेंस व SDRF की मौके पर पहुंची। 6 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन बच्चों का सुराग नहीं लगा। SDRF की टीम कल सुबह फिर से रेस्कयू अभियान चलाएगी।
डीएसपी जिनेंद्र जैन ने बताया कि भरतराज नाथ, आसन गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वो बारां सदर थाना क्षेत्र के बैंगनी गांव में रह रहा है। रविवार को दोपहर 12 बजे करीब वो अपनी बेटी कशीस (14), सोनाक्षी (5) व भतीजे कौशल (14) के साथ मंदिर में दर्शन करने आसन गांव आए थे। परवन नदी में नहाने के लिए भरत राज के साथ में तीनों बच्चे गए। इस दौरान नदी में तेज बहाव आने के चलते तीनों बच्चे बह गए। बचाने के लिए भरत राज ने बहुत कोशिश की। परंतु नहीं बचा सका। सूचना पर अंता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
फोटो- दिवेश,अंता, बारां
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp