Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- Drug Money Worth Rs 1.64 Crore Seized On The Spot Of Main Drug Smugglers Of Jammu And Kashmir, Police Engaged In Catching Another
अमृतसर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
17 किलोग्राम हेरोइन, जिसे पठानकोट टोल प्लाजा से जब्त किया गया था।
पठानकोट टोल प्लाजा से इनोवा कार से 26 अगस्त को मिली 17 किलोग्रीम हेरोइन मामले में अब पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में राजौरी सैक्टर से 1.64 करोड़ रुपए की ड्रग मनी से भरे दो बैग जब्त किए गए हैं। यह ड्रग मनी अमृतसर रूरल की तरफ से पकड़ी गई 17 किलोग्राम हेरोइन मामले के साथ ही जुड़ी हुई है।

आरोपी रणजीत सिंह उर्फ सोनू जिसकी जानकारी के आधार पर पूरा नेटवर्क बेनकाब हुआ।
जानकारी देते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि 17 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी रणजीत सिंह उर्फ सोनू ने कई जानकारियां पुलिस को दी। आरोपी ने बताया था कि उसने यह खेप नौशहरा इलाके के तस्कर से बरामद की थी। जिनकी पहचान सिकंदर हयात और जफर हुसैन के रूप में हुई। जिसके बाद पंजाब पुलिस की एक टीम नौशहरा के लिए रवाना हो गई। 29 अगस्त को पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जिसके बाद जफर और सिकंदर ने भी कई जानकारियां पुलिस को दी। दोनों की जानकारियों के बाद पुलिस ने चार किलोग्राम हेरोइन और बरामद की, जो आरोपी सोनू ने ईनोवा कार के दरवाजों में छिपाई हुई थी। दोनों आरोपियों ने और ड्रग मनी के बारे में बताया। जिसे उनके साथी मंजूर हुसैन ने अपने घर में छिपा रखी थी। जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने संयुक्त मुहीम के तहत मंजूर हुसैन के घर से 1,64,70,600 रुपए ड्रग मनी बरामद कर ली।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp