Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
भीलवाड़ा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गबन के आरोपी गोपाल सुवालका।
कोटडी सीबीईओ कार्यालय में कार्यरत गोपाल सुवालका के खिलाफ बडलियास थाने में दर्ज 12 लाख रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर दी है। बडलियास पुलिस ने गोपाल की पत्नी के खाते को सीज करवा दिया है। इसके साथ ही गोपाल के दो प्लांट के दस्तावेज भी पुलिस ने जप्त कर लिए हैं। यह दोनों प्लांट कोटडी में ही स्थित है। जिनकी कीमत लाखों में आकि जा रही है।
पुलिस ने गोपाल को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अब गोपाल को जल्द ही कोटडी पुलिस 2 करोड़ रुपए के गबन मामले में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट लेकर आएगी। अंदाजा लगाया जा रहा है को कोटडी पुलिस की पूछताछ में इस गबन से जुड़े कई राज खुलने वाले है।

कोटडी में स्थित गोपाल का मकान।
गौरतबल है कि 12 अगस्त को गेगा का खेड़ा स्कूल के प्रिंसिपल चन्द्रसिंह ने बडलियास थाने में कोटडी सीबीईओ कार्यालय में कार्यरत संविदाकर्मी गोपाल सुवालका के खिलाफ 12 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज करवाया था। प्रिंसिपल ने बताया कि गोपाल ने स्कूल की आईडी व लॉगिन का गलत फायदा उठाकर काल्पनिक शिक्षक के नाम पर वेतन उठाकर अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवाया था।
प्रिंसिपल ने ही पकड़ा था गोपाल का सबसे पहले गबन
संविदाकर्मी गोपाल 11 साल से सीबीईओ कार्यालय में रहकर काल्पनिक शिक्षक व फर्जी बिल के जरिए पैसा उठा रहा था। सबसे पहले गेगा का खेड़ा स्कूल के प्रिंसिपल ने ही गोपाल की चोरी पकड़ी। उसके बाद अब तक गोपाल द्वारा 2 करोड़ रुपए के गबन का हेरफेर उजागर हो चुका है।
2 करोड़ का किया गबन
गोपाल पर बडलियास थाने में मामला दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से टीम का गठन कर 11 साल के सभी रिकॉर्ड को चेक किया गया। अब तक गोपाल द्वारा 60 लाख रुपए अलग अलग स्कूल में काल्पनिक शिक्षक बनाकर ओर 1.53 करोड़ कोटडी सीबीईओ कार्यालय के 66 बिलों में हेराफेरी कर उठाने के सबूत सामने आ चुके है। गोपाल के खिलाफ इस गबन को लेकर कोटडी थाने में मामला दर्ज है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp