Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Big Announcement Of Jaipur Trade Federation Against Collection Of Trade Fees, Both Jaipur Heritage And Greater Municipal Corporation Will Remain Closed
जयपुर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर के बाज़ार 11 सितम्बर को रहेंगे बन्द
जयपुर के बाज़ार 11 सितम्बर को पूरी तरह बंद रहेंगे। जयपुर व्यापार महासंघ ने जयपुर बन्द रखने का ये ऐलान किया है। नगर निगम जयपुर हैरिटेज और नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से ट्रेड लाइसेंस के तौर पर फीस वसूली के खिलाफ व्यापारी लामबन्द हो गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि ट्रेड लाइसेंस के विरोध में हम चार्ज नहीं देंगे। जयपुर बंद करके व्यापारी अपनी बात को सरकार तक पहुंचाएंगे। इस दौरान राजस्थान विधानसभा सत्र भी जारी रहेगा,जोकि 9 सितम्बर से ही शुरू होने जा रहा है। ऐसे में यह मुद्दा राजस्थान विधानसभा में भी बीजेपी सहित निर्दलीय विधायक ज़ोर-शोर से उठा सकते हैं।

ट्रेड फीस के विरोध में जयपुर बंद का ऐलान
150 व्यापार संगठनों का बंद को समर्थन
व्यापार महासंघ की ओर से जयपुर के चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में महासभा की बैठक हुई। इसमें उद्योग व्यपार महासंघ संघर्ष समित बनाई गई। जिसे 150 संगठनों का समर्थन हासिल है। ये सभी संगठन नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर की ओर से ट्रेड लाइसेंस के तौर पर शुल्क वसूली के खिलाफ लामबंद हुए। इस फीस वसूली के विरोध की रणनीति तैयार की गई। व्यापारियों ने 11 सितम्बर को जयपुर बन्द की घोषणा की है।
नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस के लिए तय की फीस
दूसरी ओर जयपुर नगर निगम अपनी इनकम बढ़ाने के लिए ट्रेड लाइसेंस देने में लगा है। निगम की सीमा में सभी तरह की कॉमर्शियल एक्टिविटी करने वाले व्यापारियों को यह ट्रेड लाइससेंस लेना ज़रूरी कर दिया है। नगर निगम इसके तहत 5 तरह की फीस वसूल करेगा। गजट नोटिफिकेशन लागू होने के साथ ही निगम ने फीस भी तय कर दी है।
ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए 5 कैटेगरी और उनकी फीस
1. कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी रजिस्ट्रेशन और परमिशन फीस- स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर रजिस्ट्रेशन चार्ज 1 साल के 10 हज़ार रुपये से लेकर 2 लाख 50 हजार तक है। 5 साल के लिए 20 हज़ार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक फीस लगेगी।
2. होस्टल, पेइंग गेस्ट का रजिस्ट्रेशन और परमिशन फीस – 5 बेड्स से लेकर अधिक बेड्स तक के लिए 5 हज़ार रुपये से लेकर 20 हज़ार रुपये तक वार्षिक फीस तय है।
3. निजी अस्पताल,नर्सिंग होम,डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लिनिक और पैथ लैब का रजिस्ट्रेशन और परमिशन फीस- 300 वर्गमीटर एरिया से लेकर उससे ज्यादा एरिया के लिए 10 हज़ार से 20 हज़ार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस है। इसके अलावा हर साल डायग्नोस्टिक सेंटर से 10 हज़ार और हॉस्पिटल,क्लिनिक से 1 लाख से 5 लाख रुपये तक फीस ली जाएगी।
4. तम्बाकू प्रोडक्ट्स की बिक्री पर अस्थाई दुकानों,फुटपाथ पर थड़ी,ठेला,फुटकर दुकानें,थोक विक्रेताओं से हर साल 1 हज़ार से 25 हज़ार रुपए तक परमिशन चार्ज। इसके अलावा 100 रुपए से 1000 रुपये तक रजिस्ट्रेशन फीस लगेगी।
5. होल सेल, खुदरा और अन्य सामान बेचने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन- पशु-पक्षी आहार के 15 हज़ार, पालतू जानवरों,बिल्डिंग मेटेरियल की दुकानों से 1 से 5 लाख रुपये, गारमेंट्स,होजरी और कपड़ा बिज़नेस पर 25 हज़ार,जूते-चप्पल की दुकान के लिए 12 हज़ार रुपए,टेंट दुकान के 50 हज़ार,शराब की दुकान के 1 लाख रुपए, अण्डे की दुकान के 12 हज़ार,सब्जी की दुकान के 12 हजार और किराणा-जनरल मर्चेंज स्टोर, कैमिस्ट-दवाईयों की दुकान के लिए 25 हजार रुपए फीस लगेगी।
भारी ट्रेड फीस के विरोध में व्यापारी हुए एकजुट
भारी भरकम फीस के विरोध में इन तमाम व्यापारी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति के चेयरमैन रवि, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ललित सिंह सांचोरा, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेन्द बज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी और कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया समेत कई पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp