Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sukhoi Came Out By Touching The Emergency Air Strip, Performed With Jaguar In The Sky, 20 Such Emergency Landing Fields Will Be Ready In The Country
बाड़मेर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान के बाड़मेर-जालोर जिले की सीमा पर बनी देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर हरक्यूलिस ने लैंडिंग की। हरक्यूलिस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लेकर उड़ान भरी थी। सबसे पहले सुखोई का ट्रायल हुआ। इसके बाद अब दूसरे फाइटर प्लेन जगुआर का भी ट्रायल किया गया जो सफल रहा।

देश का पहला टच एंड गो ऑपरेशन। गुरुवार को हुए उद्घाटन में सबसे पहले सुखोई का सफल ट्रायल किया गया। एयर स्ट्रिप पर टच होने के तुरंत बाद यह उड़ान भरने लगा।
इंटरनेशनल बॉर्डर के पास बनी यह देश की पहली एयर स्ट्रिप है, जहां हाईवे पर वाहनों के साथ इमरजेंसी में फाइटर प्लेन भी उतारे जाएंगे।

हरक्युलिस विमान, जिसमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और एयर के अधिकारी उनके साथ आए।
गुरुवार को इसका उद्घाटन हुआ और इंटरनेशल बॉर्डर के पास इस तरह की एयर स्ट्रिप तैयार कर यह संदेश दे दिया है कि भारत किसी भी तरह की चुनौती स्वीकार करने को तैयार है।

देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का गुरुवार को राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया। नितिन गडकरी ने कहा कि यह देश की बेहतर एयर स्ट्रिप में से एक है।
रेत के धोरों के बीच निकल रहे हाईवे पर जब यह फाइटर प्लेन उतरे तो पूरा रेगिस्तान गूंजने लगा। धूल के गुब्बार से एक बार अंधेरा छा गया। लेकिन सुखोई के टच एंड गो, आसमान में सुखोई के साथ जगुआर के करतब और हरक्युलिस की सफल लैडिंग हुई तो हर किसी ने इसकी तारीफ की।

कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है।
इस दौरान आस-पास के ग्रामीण अपने घरों की छतो और धोरो पर जाकर बैठ गये और फाइटर प्लेन के दमखम को देखना का लूप्त उठाया। फाइटर प्लेन की गर्जना से बाॅर्डर पार पाकिस्तान ने भी सुनी।

कार्यक्रम के दौरान तीन फाइटर प्लेन का ट्रायल किया गया। सुखोई ने आसमान में जगुआर के साथ करतब भी दिखाए।
रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की कई इलाको में इमरजेंसी लैडिंग के लिए हाईवे पर एयर स्ट्रीप का निर्माण करवाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान फाइटर प्लेन की ओर से आसमान में करतब भी दिखाए गए। इससे पहले बुधवार को हुए रिहर्सल में भी सुखोई को शामिल किया गया था।
इससे हमारे सेना की ऑपरेशन गतिविधि बढ़ेगी। प्राकृतिक आपदा की घड़ी में भी यह हाईवे और एयर स्ट्रिप बहुत उपयोगी और मदद मिलेगी।

यह एयर स्ट्रिप पाकिस्तान बॉर्डर से महज 40 किलोमीटर दूर है। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि युद्ध में ही नहीं यह एयर स्ट्रिप आपाद परिस्थितियों में भी काम आएगी।
प्राकृतिक आपदा भी युद्ध आपाद स्थिति से कम नहीं होती है। उस समय भी सहयोग और सहायता जल्द से जल्द पहुंचाना शासन का कर्तव्य होता है।

हरक्युलिस विमान के साथ बुधवार को भी रिहर्सल किया गया जो सफल रहा। गुरुवार को राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी इसी में आए थे। राजनाथ सिंह ने बताया कि लैडिंग काफी आसान थी।
इस हवाई पट्टी को बनाने में 33 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। रक्षा और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के सहयोग से देश में इस तरह के करीब 12 हाईवे तैयार किए जा रहे हैं।

भारतमाला प्रोजेक्ट पर बनी यह एयर स्ट्रिप करीब 3 किलोमीटर लंबी है। इस पर 33 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। यहां पर वॉशिंग एरिया से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्था है।
बाड़मेर-जालोर जिले की सीमा अगड़ावा में बनी इमरजेंसी हवाई पट्टी वायुसेना के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए बनाई गई है। 32.95 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस हवाई पट्टी की लंबाई 3 किमी. और चौड़ाई 33 मीटर है। हवाई पट्टी के दोनों सिरों पर पार्किंग भी बनाई गई हैं, ताकि लैंडिंग के बाद विमानों को पार्क किया जा सके। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की इमारत भी है।

पहली बार होगा जब हाईवे से फाइटर प्लेन भी उड़ान भरेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तक आपने सड़क पर गाड़ी, बैलगाड़ी या कार चलते देखा होगा, लेकिन पहली बार किसी हाईवे पर हवाई जहाज को देखेंगे।
हाईवे पर बनी हवाई पट्टी पर गरजे फाइटर प्लेन:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लेकर उतरा हरक्यूलिस, सबसे पहले सुखोई और जगुआर का हुआ ट्रायल
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp