Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
गाजियाबाद6 घंटे पहले
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार रात करीब दो बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो शनिवार दोपहर एक बजे तक होती रही। फिलहाल रुक-रुककर बारिश जारी है। बारिश से शहर और आसपास के जिलों का हाल बेहाल है। जिला प्रशासन हर साल नालों, सड़क निर्माण और गड्ढे भरने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के दावे करता है, लेकिन ये दावे सब झूठे साबित हुए हैं।
जिले से गुजरने वाले तीन प्रमुख हाइवे मेरठ-गाजियाबाद, बुलंदशहर-सिकंदराबाद, दिल्ली-सहारनपुर सभी पानी में डूबे हुए हैं। गाजियाबाद के सभी मुख्य मार्ग, कॉलोनियों और सोसाइटियों में पानी भरा हुआ है। गाजीपुर बॉर्डर पर तो आलम ये है कि कि भाकियू नेता राकेश टिकैत और अन्य किसान पानी में बैठे हुए हैं।
10 तस्वीरों में देखिए गाजियाबाद में बारिश के बाद के हालात…
गाजीपुर बॉर्डर पर तंबुओं में घुसा पानी
तस्वीर यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर गाजीपुर की है। यहां मूसलाधार बारिश से किसानों के ज्यादातर तंबुओं में पानी भर चुका है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, एनसीआर चीफ मांगेराम त्यागी ने सुबह ही बारिश में घूमकर तंबुओं का जायजा लिया। राकेश टिकैत बैरिकेडिंग के पास जलभराव में बैठे दिख रहे हैं।
हाईवे का पानी कॉलोनियों में पहुंचा

कस्बा लोनी के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यह कस्बा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर है। सड़कें टूटी हैं। नाले ओवरफ्लो हैं। बारिश का सारा पानी हाईवे से लेकर इंद्रापुरी समेत अन्य कॉलोनियों में भर गया है।
इंदिरापुरम में बारिश से सड़क धंसी

इंदिरापुरम में शिप्रा सृष्टि सोसाइटी के सामने नाले से सटी सड़क का आधा हिस्सा करीब पांच फीट तक नीचे धंस गया है। इस गड्ढे में अब बारिश का पानी भर गया है। सोसाइटी के लोगों ने इस गड्ढे को बैरिकेड्स करके एक तरफ का ट्रैफिक रोक दिया है। सारे वाहन अब इंदिरापुरम में डिवाइडर की एक लेन से ही निकाले जा रहे हैं।
राजेंद्र नगर की पूरी सड़क पर सिर्फ पानी

राजेंद्र नगर में करण गेट पुलिस चौकी के नजदीक पूरी सड़क पर सिर्फ पानी भरा है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डौली शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- “जब से नगर निगम बना है, यहां भाजपा का कब्जा है। विधायक भी भाजपा के हैं और सांसद भी भाजपा के ही बनते आ रहे हैं। फिर भी गाजियाबाद का ये हाल है। गाजियाबाद के अच्छे दिन अब कब तक आएंगे’।
एनएच-91 पर पानी में डूबी सड़क

बुलंदशहर से गाजियाबाद आ रहे एनएच-91 पर जगह-जगह गड्ढे हैं। इनमें बारिश का पानी भर गया है। शनिवार को हालात यह थे कि सड़क दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही थी। लोग अपने वाहन सिर्फ अंदाजे से चला रहे थे।
इंदिरापुरम में में वीवीआईपी तमाम, व्यवस्थाएं जीरो

यह गाजियाबाद के सबसे पॉश इंदिरापुरम का अहिंसा खंड इलाका है। फोटो में देख सकते हैं कि सड़कों पर दूर तक सिर्फ पानी नजर आ रहा है। नाले ओवरफ्लो पड़े हैं। यह स्थिति तब है, जब इस इलाके में तमाम वीवीआईपी रहते हैं।
यूपी-दिल्ली में लगने वाली सड़क देखिए

यह ईडीएम मॉल के पीछे का हिस्सा है। इसका कुछ हिस्सा दिल्ली तो कुछ हिस्सा गाजियाबाद की सीमा में लगता है। एक तरह से दो राज्यों के बीच यह मॉल का इलाका है। इसके बावजूद सड़क पर जलभराव की स्थिति को देखकर लगता है कि यहां कोई काम नहीं हो रहा।
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के बुरे हालात

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के हालात एकदम बुरे हैं। जगह-जगह से सड़क टूटी पड़ी है। नाले ओवरफ्लो हैं। इस वजह से बारिश का सारा पानी हाईवे पर इकट्ठा है। एक दिन की बारिश का पानी निकलने में यहां चार से पांच दिन लग ही जाते हैं।
कॉलोनियों में ज्यादा दिक्कतें

यह स्थिति अकेले गोविंदपुरम की नहीं, बल्कि ज्यादातर कॉलोनी और सोसाइटी की है। पैदल चलने तक के हालात नहीं हैं। सड़कें पानी से लबालब हैं। लोगों का कहना है कि पानी भरने के बाद उसकी निकासी की ठोस व्यवस्था नगर निगम पर नहीं है।
प्लॉट-पार्क बन गए तालाब

टीला मोड़ समेत कई इलाकों में पार्कों में पानी भर गया है। जो खाली प्लॉट थे, उनमें भी पानी भरने से तालाब जैसे हालात हो गए हैं। लोगों को अब बारिश के बाद इनमें मच्छर पनपने का खतरा है। वैसे ही मौसमी बुखार कहर बरपा रहा है।
नुकसान : आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, कई जगह पेड़ टूटे
गाजियाबाद में हापुड़ रोड पर खान-ए-खास के नजदीक पेड़ गिरने से बिजली का खंभा टूट गया और एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। वसुंधरा सेक्टर-4 में शिवगंगा सोसाइटी में एक पेड़ टूटकर बिजली के तार पर जा गिरा। क्रेन मंगवाकर पेड़ हटवाया गया है। मसूरी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली तालाब में मछली पकड़ रहे तीन लोगों के ऊपर गिर गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो झुलस गए हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp