Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Tonk
- In A Single Night, Thieves Broke The Locks Of Five Shops And Stole Cash And Wheat Bags, But People Were Furious Due To Theft Incidents, Two Dozen Thefts Have Already Happened In Three Months.
टोंक5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चोरी की वारदात के बाद जायजा लेते पुलिस।
अलीगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चोर एक साथ पांच दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह दुकान पहुंचने पर व्यापारियों को वारदात का पता चला। जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मुख्य बाजार दरवाजे के पास स्थित अनिल किराना स्टोर की दुकान का ताला तोड़ा, लेकिन शटर का ताला नही टूटने से चोर कामयाब नही हो सके। इसके बाद चोरों ने मुख्य बाजार में पारस चंद जैन की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे 2200 रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। वहीं, अलीगढ़-सुरेली रोड पर रामतलाई बालाजी के पास सरसों गेहूं के व्यापारी रमेश चंद जैन व वीरेन्द्र जैन की दुकानों का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उसमें रखे गेहूं के कट्टे चोरी कर ले गए। नवाबपुरा निवासी रामराज मीना की दुकान का ताला तोड़कर चोर 8 हजार रुपए चोरी कर ले गए। सूचना के बावजूद अलीगढ़ थानाधिकारी गोपालसिंह राणावत के मौके पर भी पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। अन्य पुलिसकर्मियों ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात के फुटेज खंगाले।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp