Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जैसलमेर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ज़मीन विवाद में ग्रामीणों ने मनमानी का लगाया आरोप।
जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उत्तम नगर लाला कराडा के ग्रामीणों और रिन्यू पॉवर कंपनी के बीच लंबे समय से चल रहा ज़मीन विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है। लगातार विवाद के बीच ग्रामीणों ने अभी तक समस्या का समाधान नहीं होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है की रिन्यू पावर कंपनी व लाला कराडा के ग्रामीणों के बीच लंबे समय से ज़मीन का विवाद चल रहा है। विवाद को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने अधिकारियों की टीम गठित करके ज़मीन की सही पैमाइश कर सीमा ज्ञान के आदेश दिये। प्रशासन की गठित टीम ने मौके से पैमाइश कर ली है मगर ग्रामीण अभी भी संतुष्ट नहीं है।

मौके पर गठित टीम और ग्रामीण
ग्रामीणों ने ज़मीन पैमाइश टीम पर मनमानी के आरोप लगाए-
शनिवार को विवादित जमीन पैमाइश करने पहुंचे जिला कलेक्टर द्वारा गठित टीम पर ग्रामीणों द्वारा मनमानी व कंपनी के एक तरफ का पक्ष में करने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जैसलमेर कलेक्टर द्वारा ग्राम कराड़ा में खसरा नंबर 106 और 107 की पैमाइश करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था। टीम के गठन के बाद सातवें दिन गुरुवार को टीम लाला कराड़ा गांव पहुंची। जहां पर कमेटी द्वारा पहले दिन कराडा गांव के सभी पॉइंटो का मिलान किया गया। तहसीलदार व गठित टीम ने आश्वस्त किया दूसरे दिन शुक्रवार को कुएं से इनकी पैमाइश करवाएंगे। जब दूसरे दिन शुक्रवार को कमेटी पैमाइश करने के लिए आई तो उन्होंने कहा कि आपके जो पॉइंट कहीं से भी मैच नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कंपनी के पक्ष में एक तरफा बिना किसी प्वाइंट के पैमाइश करते हुए एक पक्ष व पड़ोसी खेत को मिलाते हुए पैमाइश की गई जो सरासर गलत है।

ज़मीन के पास कंपनी का सोलर प्रोजेक्ट
पुराने कुएं से नहीं कर रहे पैमाइश ग्रामीणों ने बताया कि आज तक ग्रामीणो को जब भी पैमाइश की जरूरत पड़ी तो गांव में स्थित प्राचीन कुंए को प्वाइंट मानते हुए पैमाइश करते थे। वह एकदम सही होता। लेकिन टीम द्वारा की गई पैमाइश वह सरासर गलत है और वह कंपनी के हित में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कमेटी का कहना है कि गांव के पुराने नक्शे पर जो पांचों पॉइंट दर्शाए गए वह 5 पॉइंट कहीं से भी नहीं मिल रहे हैं। फिर भी कमेटी द्वारा कंपनी का बचाव करते हुए बिना किसी प्वाइंट के खेत से खेत मिलाने का हवाला देते हुए जो पैमाइश की गई वह गलत है।
एसडीएम ने आश्वस्त किया था ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण व जनप्रतिनिधि जब एडीएम से मिले थे तब उन्होंने आग्रह किया था कि इन की पैमाइश जो पुराने पॉइंट पुराना कुआं, खसरा नंबर 141 में बनी ढाणी व नाइयों का टांका उन प्वाइंटों से इनकी पैमाइश करवानी है। तब एडीएम ने आश्वस्त किया था कि इनकी पैमाइश इन्हीं तीनो पॉइंट से करवाएंगे। लेकिन कमेटी ने उसके विपरीत कंपनी के पक्ष में एक तरफा फैसला लेते हुए पैमाइश की गई और उन प्वाइंटो को नकार दिया गया।
-
परिंदों को बेमौत मार रही बिजली कंपनियां: हाईटेंशन लाइन के तारों से टकराकर हो रही बेजुबानों की मौत; एक साल में 87,966 पक्षियों ने गंवाई जान, इनमें 6 दुर्लभ पक्षी गोडावण भी शामिल
- कॉपी लिंक
शेयर
-
जयपुर समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: दो दिन तेज बारिश होने की संभावना जताई, पश्चिमी राजस्थान के चूरू, नागौर क्षेत्र में बिजली गिरने की आशंका
- कॉपी लिंक
शेयर
-
राजस्थान पंचायत चुनाव-2021 परिणाम LIVE: कांग्रेस को बढ़त, अब तक 670 सीटों पर जीत, भाजपा को 551, RLP को 40; जिला परिषदों में दोनों दलों के बीच टक्कर
- कॉपी लिंक
शेयर
-
BSF के 6 जवान पॉजिटिव: रैपिड एंटीजन टैस्ट में आए कोरोना पॉजिटिव, सभी को संदिग्ध मान किया आइसोलेट, त्रिपुरा से आई थी बटालियन, अब होगा RTPCR टेस्ट
- कॉपी लिंक
शेयर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp