Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
गुड़गांव33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कमिश्नर ने कहा कि यूनियनों के प्रतिनिधि अपना पक्ष लिखित में उन्हें दें।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के आश्वासन के बाद नगर निगम के कार्यालय प्रांगण में चल रहा कर्मचारियों-अधिकारियों का धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। निगमायुक्त ने धरना स्थल पर जाकर बुधवार शाम तक उनकी मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इंजीनियर्स निलंबित एसई रमेश शर्मा की तत्काल बहाली की मांग पर अड़े हुए थे, लेकिन कमिश्नर ने एचपीएससी परीक्षा में सहयोग का हवाला देकर उन्हें हड़ताल स्थगित करने के लिए राजी किया। दरअसल, बीते बुधवार को मेयर मधु आजाद की सिफारिश पर प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री अनिल विज ने एसई रमेश शर्मा को निलंबित कर दिया था इसके विरोध में सभी अभिभावकों के विभागों के कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर उतर आए थे। इससे निगम में संकट की स्थिति पैदा हो गई थी।
चली तीन दौर की वार्ता
शुक्रवार को निगमायुक्त तथा इंजीनियर्स यूनियनों के प्रतिनिधियों के बीच तीन दौर की वार्ता हुई तथा निगमायुक्त के आश्वासन के बाद सभी ने धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया। धरना स्थल पर जाकर निगमायुक्त ने बुधवार शाम तक इंजीनियर्स की मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व चली तीन दौर की वार्ता में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि नगर निगम का दायित्व आमजन को सुविधाएं मुहैया करवाना है तथा हमारा यही प्रयास होना चाहिए कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों का पक्ष जाना। निगमायुक्त ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को ही आदेश जारी कर दिए हैं कि नगर निगम गुरूग्राम की बैठकों में हरियाणा नगर निगम अधिनियम- 1994 के प्रावधानों के अनुसार सदस्यों की सहभागिता होनी चाहिए। इसके साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी कहा गया है कि वे कार्यालयों में मर्यादा बनाए रखें तथा जनप्रतिनिधियों को पूरा मान-सम्मान दें। उन्होंने कहा कि सभी एक परिवार की तरह साथ मिलकर कार्य करें।
सहयोग के लिए आग्रह
कमिश्नर ने इंजीनियर्स प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि रविवार को एचपीएससी की परीक्षा होनी है, इसमें सभी का सहयोग अनिवार्य है, इसलिए समय की मांग को देखते हुए हड़ताल को यहीं समाप्त करें।
सरकार को भेजेंगे कमेंट
कमिश्नर ने कहा कि यूनियनों के प्रतिनिधि अपना पक्ष लिखित में उन्हें दें। इसके साथ ही बैठक में मौजूद निगम पार्षदों से भी अनुरोध किया कि वे भी अपना पक्ष लिखित में दें। इसे वे अपने कमेंट के साथ सरकार को भेजेंगे। कमिश्नर ने जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्यों को सुचारू रखने बारे भी बैठक में बात कही।
बैठक में निगम पार्षद अश्विनी शर्मा, अनूप सिंह एवं अश्विनी शर्मा ने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम एक परिवार है तथा परिवार के सभी सदस्यों को साथ मिलकर शहर के विकास में अपनी भूमिका अदा करनी है। किसी भी सदस्य को एक-दूसरे के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp