Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Pay Tax Of Rs 1 Crore In A Month, Otherwise Be Ready For Strict Action, Hotel Building Can Be Sealed,MC Sends Notice To Hotel Mountview.
चंडीगढ़3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
माउंटव्यू पहला पांच सितारा होटल है जिसे इस वित्तीय वर्ष के दौरान इतना बड़ा टैक्स नोटिस दिया गया है।
सिटको द्वारा चलाए जाने वाला पांच सितारा होटल माउंटव्यू को चंडीगढ़ नगर निगम ने 1.20 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स भेजकर एक महीने के अंदर भुगतान करने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है जिसमें होटल की इमारत भी सील की जा सकती है। बता दें कि माउंटव्यू पहला पांच सितारा होटल है जिसे इस वित्तीय वर्ष के दौरान इतना बड़ा टैक्स नोटिस दिया गया है।
यह राशि पिछले कई वर्षों से लंबित है। नगर निकाय ने पहले भी यह मांग उठाई थी। होटल अथॉरिटी ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद MC ने यह नोटिस जारी कर दिया।सूत्रों के मुताबिक हमने होटल को टैक्स चुकाने के लिए पर्याप्त समय दिया है। हालांकि उन्होंने चालू वित्त वर्ष का टैक्स कर चुका दिया है, लेकिन उन्हें अभी अपना बकाया चुकाना है। राशि काफी बड़ी है। उन्हें निर्धारित समय अवधि में पैसे का भुगतान करना होगा, ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन MC की आय के प्रमुख तों में से एक
प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन MC की आय के प्रमुख तों में से एक है। टैक्स ब्रांच डिफॉल्टर्स को रिकवरी नोटिस भेजने पर फोकस कर रही है। शहर में कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, दोनों में लगभग 1.20 लाख टैक्सपेयर्स हैं। इनमें से लगभग 80,000 टैक्सपेयर्स ने अप्रैल से शुरू होने वाली तीन महीने की छूट अवधि के दौरान भुगतान किया था। डिफॉल्टर्स को अपने टैक्स की कुल राशि पर 25% जुर्माना और 12% ब्याज देना होगा।
निगम ने की 39 करोड़ से अधिक की कमाई
बता दें कि नगर निगम ने कमर्शियल और रेजिडेंशियल टैक्सपेयर्स से 39 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।अप्रैल से जून तक छूट अवधि के दौरान 36.06 प्राप्त हुए जिसमें 24.78 करोड़ रुपए कमर्शियल तो 11.28 करोड़ रुपए रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी से मिले हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp