Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- Obscene Video Made Of A Girl Taking A Bath In The Bathroom, The Young Man Raped By Threatening To Make It Viral
हिसार8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिंबॉलिक इमेज
हिसार में 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ पड़ोसी ने गलत काम किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की का नहाते वक्त वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करके उसका यौन शोषण किया है। इस मामले में पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने कुल 3 लोगों पर आपराधिक केस दर्ज किया है, जिनमें दो पर दुष्कर्म में सहयोग का आरोप है।
मामला जिले के बरवाला एरिया से सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह और उसका पति सुबह ही मजदूरी के लिए घर से चले जाते हैं। घर में 18 वर्षीय बेटी अकेली रहती है। 15 अगस्त को भी वह घर पर अकेली ही थी। दोपहर में बाथरूम में नहा रही थी तो पड़ोस के मुकेश ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद मुकेश ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गंदा काम किया।
शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक शाम को जब वह और उसका पति घर लौटे तो बेटी ने दिन में हुई घटना के बारे में उनको जानकारी दी। इसके बाद भी आरोपी लगातार उनकी बेटी को फोन करके धमकी दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुकेश और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp