Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar: Police Solved The Robbery In A Quarter Of An Hour, Two Jewelery Shop Operatives Created Of 1 Kg Of Gold Loot Drama Along With Friends ; All Arrested
हिसार5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिसार में सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हुई सोने की लूट कथित कहानी की तस्वीर।
हिसार में मंगलवार दोपहर एक अजीब मामला सामने आया है। यहां अचानक 733 ग्राम सोने की लूट की वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने पौने घंटे के बहुत थोड़े से वक्त में इस वारदात को सुलझा लिया। यह महज एक ड्रामा निकली। बताया जा रहा है कि सर्राफा कारोबारी के दो कारिंदों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। भेद खुलने के बाद पुलिस ने चारों को धर-दबोचा। फिलहाल आगे की जांच का क्रम जारी है।
घटना हिसार शहर के गुलाब सिंह चौक की है। मिली जानकारी के अनुसार एक ज्वैलरी शॉप के दो कारिंदे ऑर्डर पर बनाए गए गहने डिलीवर करने जा रहे थे। रास्ते में दो अनजान युवकों ने उन्हें रोक लिया। मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा। बातों में उलझाकर बैग छीनकर उसमें से सोना निकाल लिया और फिर खाली बैग वापस थमाकर चलते बने। वजन कम लगने पर कारिंदों के होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में सूचना पार डीएसपी जोगिंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस को दिए बयान में राजस्थान के चूरू के परमेश्वर और कार्तिक ने बताया कि दोनों कूचा माजरी दिल्ली से दलीप सिंह से सोना लेकर हिसार आए थे। कुछ सोना राजगुरु मार्केट में नेहा ज्वैलर्स पर देने के बाद गुलाब सिंह चौक पर स्थित एचआर ज्वैलर्स की तरप्ऊ जा रहे थे। कटला रामलीला गली के अंदर जाते समय रास्ते में मिले दो अनजान लोगों ने खुद को सीआईए से बता तलाशी लेने की बात कही। इसके बाद बैग लेकर फरार हो गए। उसमें स्टील के एक डिब्बे में 733 ग्राम सोना था।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शक के आधार पर दोनों कारिंदों को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पहले तो ये लोग भोले बन रहे थे, लेकिन सख्ती बरतने पर इन्होंने राज उगल दिया कि इन्होंने अपने ही दो दोस्तों के साथ मिलकर सोने को हड़पने के लिए साजिश रची थी। पुलिस ने इन दोनों और इनके दोनों साथियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp