Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- Vegetable Market Closed In Protest Against JCB, Citing CM Window Complaint, Shopkeepers And Street Vendors Sitting On Dharna
हिसारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
निगम द्वारा तोड़ा गया सामान
सीएम विंडो शिकायत का हवाला देकर रेहड़ी-फड़ी पर चलवाई जेसीबी
विरोध में सब्जी मार्केट बंद, धरने पर बैठे दुकानदार व रेहड़ी वाले
हिसार : नगर निगम की टीम द्वारा रात के अंधेरे में पुरानी सब्जी मंडी एरिया में की गई कब्जा हटाओ कार्रवाई के विरोध में मार्केट बंद रही। दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने मार्केट बंद करके प्रदर्शन किया व निगम के अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया। रेहड़ी वालों के अनुसार निगम ने रात के अंधेरे में उनके सामान पर जेसीबी चलवाई है जिसके कारण उनको हजारों का नुकसान हो गया है। निगम ने उनको सामान हटाने का नोटिस भी नहीं दिया और उनका पूरा सामान तोड़ दिया। वहीं निगम के अधिकारियों ने इसे सीएम विंडो पर दर्ज शिकायत के आधार पर की गई कार्रवाई बताया है।

धरना देते दुकानदार व रेहड़ी वाले
नगर निगम की टीम ने रविवार रात को पुरानी सब्जी मंडी एरिया में दुकानों के आगे बने चबूतरे व शैड तोड़े थे। निगम टीम के अनुसार किसी सुरेश जैन नाम के व्यक्ति ने सीएम विडो पर नियमों को दरकिनार कर बनाए गए चबूतरों व रैंप की शिकायत की हुई थी। शिकायत काफी समय से की हुई थी। जिस पर नगर निगम की टीम ने संज्ञान लेते हुए रविवार देर रात को यह स्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान निगम टीम को क्षेत्रवासियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए करीब 30 चबूतरे व रैंप तोड़ दिए। निगम टीम ने देर रात स्थाई अतिक्रमण हटाने की विशेष कार्रवाई की। रात को कार्रवाई करने पूछे निगम टीम का तर्क था कि यह क्षेत्र में बिल्डिगें कामर्शियल प्रयोग हो रहा है। गली की चौड़ाई काफी कम है। ऐसे में दिन के समय स्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के दौरान वहां जाम लग जाता है और जनता को भारी परेशानी होती।

बंद पड़ी पुरानी सब्जी मंडी
जब सुबह मार्केट में पहुंचे तो सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला और रेहड़ी भी टूटी हुई मिली। इसके विरोध स्वरूप पूरी रेहड़ी मार्केट को बंद कर दिया गया व निगम के खिलाफ धरना देते हुए नारेबाजी की गई। दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने बताया कि वह हर महीने निगम के टैक्स देते हैं उसके बावजूद उनको बिना बताए यह कार्रवाई की गई है। दुकानदारों का ये भी कहना है कि यहां तो निगम की टीम ने छुट्टी होने के बावजूद रविवार रात को कार्रवाई की है लेकिन दूसरी तरफ शहर में बड़ी-बड़ी अवैध इमारतें बन रही हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। न्यू मॉडल टाउन, गुलाब सिंह चौक व बस स्टैंड के पास बहुमंजिला इमारतों का अवैध निर्माण जारी है लेकिन निगम के भ्रष्ट अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp