Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
चंडीगढ़29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ( CHB) ने सभी प्रकार के बकाए के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू की है और अब आवंटियों को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। वे सीएचबी की वेबसाइट www.chbonline.in पर जाकर अपने बकाया का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। CHB ने फैसला किया है कि ऑनलाइन भुगतान को और प्रोत्साहित करने के लिए, सीएचबी मासिक इनाम के साथ जारी रहेगा। पूरे वर्ष 2021 के दौरान 10 विजेताओं को 1000/- प्रत्येक से हिसाब से ऑनलाइन इनाम दिये जाएंगे। ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है और अब ऑनलाइन भुगतान बिना किसी पंजीकरण के या यूजर आईडी और पासवर्ड की प्रक्रिया से गुजरे बिना किया जा सकता है। ‘त्वरित ऑनलाइन भुगतान’ का विकल्प प्रदान किया गया है। आवंटी/आवेदक को केवल श्रेणी, सेक्टर और इकाई संख्या का उल्लेख करना होगा, जबकि शेष विवरण जैसे आवंटी का नाम, पंजीकरण संख्या और योजना का नाम अपने आप भर जाएगा। प्रत्येक सफल भुगतान पर एक ऑटो-जेनरेटेड एसएमएस भेजा जाता है और भुगतान की रसीद को तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान प्रणाली अक्टूबर 2019 के महीने में शुरू की गई थी और अगस्त 2021 के महीने में कुल 1064 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 1.94 करोड़ की वसूली की गई है। आज अगस्त माह के 10 विजेताओं के चयन के लिए कम्प्यूटरीकृत ड्रा का आयोजन किया गया। यह देखा गया है कि विजेताओं में से एक ने सबसे कम राशि मात्र 194/- रुपये जमा की। इन 10 विजेताओं में छोटे फ्लैटों के 4 और आवासीय इकाइयों के 6 आबंटिती शामिल हैं। विजेताओं को अलग से सूचित किया जा रहा है और पुरस्कार राशि अगले कुछ दिनों में ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशपाल गर्ग ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सभी आवंटियों से पुन: अनुरोध है कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को देय/शुल्क का भुगतान करते समय ऑनलाइन भुगतान सुविधा का उपयोग करें।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp