Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- Virtual Program Organized Under The Chairmanship Of Chief Minister Yogi Adityanath, 2551 People Got Houses In One Day, Yogi Adityanath, PM Awas Yojana Gramin, DM Alok Tiwari, Kanpur
कानपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सेंटर में डीएम आलोक तिवारी ने 10 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी सौंपी।
चुनाव नजदीक आते ही लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ देने वाले कार्यक्रम लगातार आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को चाभी सौंपी गई। वित्तीय वर्ष 2020-21 के 2551 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन आवास की चाभी सौंपी।
डीएम ने 10 लाभार्थियों को सौंपी चाभी
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सेंटर में डीएम आलोक तिवारी ने 10 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी सौंपी। सभी ब्लाक में विधायक लाभार्थियों को ताला चाभी सौंपी जा रही है। जिला परियोजना निदेशक आर के चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 2491 और मुख्यमंत्री आवास योजना के 60 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। कानपुर के हर ब्लॉक में 100-100 लाभार्थियों को चाभी सौंपी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने सौंपी चाभी
पीएम आवास योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को और सीएम आवास दैवीय आपदा तथा अन्य कारणों से बेघर लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 1.20 लाख रुपए आवास निर्माण के लिए दिया जाता है। जिसमें पिछले वर्ष के दोनों योजनाओं से 2551 गरीब लाभान्वित हुए हैं। जिन्हें मुख्यमंत्री अपने हांथों से आवास की चाभी सौंपी।
हर गांव होगा स्मार्ट
कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे़ मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के प्रत्येक गांव स्मार्ट गांव के रुप में विकसित होंगे। गांव के प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति को आवास के साथ-साथ सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में वाराणसी, आयोध्या, कुशीनगर, सोनभ्रद एवं रायबरेली के एक-एक लाभार्थी को आवास की चाभी सौंपी गई।
कानपुर के इन लाभार्थी को सौंपी गई चाभी
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत विकास खण्ड चौबेपुर की ग्राम पंचायत केवना के 3 लाभार्थियों शंकर कुमार, बबिता, पूजा को चाभी सौंपी। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत विकास खण्ड कल्याणपुर की ग्राम पंचायत टिकरा के 07 लाभार्थियों रामकुमारी, राजेश्वरी, गुन्जा, प्रभावती, रैसन, सुषमा को डीएम ने चाभी सौंपी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp