Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
करनाल16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पकड़े गए आरोपी नवीन व सौरव।
कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें नवीन पर 50 हजार रुपये इनाम भी रखा हुआ है। क्योंकि नवीन पेपर लीक करवाने के लिए 4 अगस्त को हिसार में हुई बैठक में शामिल हुआ था। जिस सौरव को आंसर-की उपलब्ध करवाई थी, उसे भी पकड़ लिया गया है। सौरव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि नवीन को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि अन्य जानकारियां हासिल की जा सके।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सिपाही पेपर लीक मामले में 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफतार किए गए है। सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा मामले की आगामी जांच करते हुए 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी नवीन निवासी माजरा प्यो जिला हिसार तथा दूसरे आरोपी सौरव निवासी भोडा होशनांक जिला फतेहाबाद को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया।
4 अगस्त को हिसार की मीटिंग में शामिल हुआ था नवीन
आरोपी नवीन दिनांक 4 अगस्त को हिसार के होटल में पेपर आउट करवाने को लेकर हुई मीटिंग में शामिल रहा था। उक्त मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी नरेंद्र निवासी माजरा प्यो द्वारा आरोपी नवीन को आंसर की आगे कैंडीडेट को पढ़ाने के लिए दी गई थी। आरोपी सौरव को नवीन द्वारा आंसर की उपलब्ध करवाई गई थी। आरोपी सौरव के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाईल फोन पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।
11 पर था इनाम, एक पकड़ा
पुलिस महनिदेशक हरियाणा पंचकुला द्वारा उक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए ईनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफतारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया है। 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी नवीन को पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया।
इन 30 को किया जा चुका है गिरफ्तार
1. नवीन गांव प्यौदा जिला कैथल।
2. संदीप गांव खापड़ जिला जींद।
3. गौतम गांव खापड़ जिला जींद।
4. रमेश गांव थुआ जिला जींद।
5. राजेश गांव किछाना जिला कैथल।
6. अनिल गांव थुआ जिला जींद।
7. संदीप गांव थुआ जिला जींद।
8. संदीप गांव तारखां कलां जिला जींद।
9. राजबीर गांव दरौली खेड़ा जिला जींद।
10. राजेश गांव उचाना खुर्द जिला जींद।
11. अशोक गांव उचाना कला जिला जींद।
12. सुरेंद्र उर्फ बिट्टू गांव से सेगा जिला कैथल।
13. नरेंद्र हिसार
14. राजकुमार उर्फ राजू गांव खांडा खेड़ी जिला हिसार।
15. अंकित गांव धमतान साहिब जिला जींद।
16. विकास गांव धमतान साहिब जिला जींद।
17. नसीर अहमद जिला पुलवामा जम्मू-कश्मीर।
18. बलजीत सिंह गांव कुंबा खेड़ा जिला हिसार।
19. अमन गांव का कापड़ो जिला हिसार।
20. सुशील गांव कुचराना कलां जिला जींद।
21. नरेश गांव सौंगरी जिला कैथल।
22. नसीब गांव ब्राह्मणी वाला जिला कैथल।
23. मुकेश थानेसर कुरुक्षेत्र।
24. सोनू उकलाना जिला हिसार।
25. धर्मबीर गांव मलिकपुर जिला भिवानी
26. राकेश कुमार, नगर चिनचुरा हुगली पश्चिम बंगाल
27. इजाज अमीन, दूद गंगा श्रीनगर
28. जितेंद्र कुमार, सिंद्रा जम्मू-कश्मीर
29. दयाचंद उर्फ मोती निवासी ढाणी ब्राह्मण जिला हिसार
30. गुडडू निवासी आर्य नगर हिसार
31. नवीन, माजरा प्यो जिला हिसार
32. सौरव, निवासी भोडा होशनांक जिला फतेहाबाद
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp