Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- JBT Teacher Recruitment Scam Case, Education Director Issued Orders To All District Education Officers To Take Action
पानीपत38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
JBT शिक्षक भर्ती घोटाले में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 60 शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की है। मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षाधिकारियों को जारी पत्र में कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 3 सितंबर को सभी शिक्षाधिकारियों को अपने-अपने जिले के शिक्षकों की रिपोर्ट लेने के लिए पंचकूला बुलाया गया है। शिक्षा विभाग के इस आदेश से प्रदेश के 60 शिक्षकों की सांसें अटकी हुई हैं।
हरियाणा में 2008 और 2009 में हुई JBT शिक्षक भर्ती के बाद से ही भर्ती पर सवाल उठने लगे थे। मामला कोर्ट पहुंचा और जांच शुरू हुई। 2008 से कई स्तर पर भर्ती में घोटाले की जांच की गई। अब भर्ती की जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। 2008 और 2009 में कुल 756 शिक्षकों की भर्ती की गई थी। अब तक की जांच में 60 शिक्षकों की भर्ती संदिग्ध मिली है। जांच कमेटी का कहना है कि 60 शिक्षकों को फिजिकल वैरिफिकेशन संदिग्ध है।
सभी शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई के आदेश
प्रदेश के मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से 31 अगस्त को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र के साथ जिलेवार शिक्षकों के नाम के साथ अन्य डिटेल दी गई है। सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जिले के शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी है।

पानीपत के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल।
बोर्ड के आदेशानुसार की जाएगी कार्रवाई
पानीपत के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने बताया कि JBT शिक्षक भर्ती मामले में निदेशालय से पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें जिले के दो शिक्षकों के नाम शामिल हैं। 3 सितंबर को निदेशालय से शिक्षकों की रिपोर्ट प्राप्त करनी है। निदेशालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सबसे अधिक मेवात के 11 शिक्षक शामिल
अंबाला – 07 भिवानी – 01 फरीदाबाद – 05 फतेहाबाद – 03 गुरुग्राम – 03 हिसार – 05 झज्जर – 04 जींद – 02 कैथल – 02 करनाल – 04 कुरुक्षेत्र – 01 मेवात – 11 नारनौल – 01 पलवल – 01 पानीपत – 02 रोहतक – 02 सिरसा – 02 सोनीपत – 03 यमुनानगर – 01
किस तिथि में कितने शिक्षकों की हुई भर्ती
जुलाई 2009 – 33
दिसंबर 2009 – 14
जुलाई 2008 – 10
दिसंबर 2008 – 03
महिलाओं से तीन गुना पुरुषों की संख्या
फर्जीवाड़े शामिल पुरुष – 44
फर्जीवाडे में शामिल महिला – 16
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp