Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- The Players Of Haryana Bring Maximum Medals For The Country In Sports, The Team Leader Said Parenting Support And The Atmosphere Of Sports Is Available From The Beginning
पानीपत36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवाजी स्टेडियम में पहुंची गुजरात की टीम।
ओलिंपिक समेत सभी अतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अन्य प्रदेशों की तुलना में हरियाणा के खिलाड़ी सबसे ज्यादा मेडल लाते हैं। हरियाणा में स्पोर्टस कोटे से नौकरी के साथ आर्थिक मदद भी खिलाड़ियों को खेलों में बेहतर करने में मदद करती है। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन का राज जानने और हरियाणा के स्पोर्टस मॉडल को नजदीक से देखने के लिए मंगलवार को गुजरात की 11 सदस्यीय टीम पानीपत के शिवाजी स्टेडियम पहुंची। टीम ने खेल अधिकारी, कोच, खिलाड़ी और उनके माता-पिता से बात की।

पानीपत का शिवाजी स्टेडियम।
पानीपत में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक के एथलेटिक्स एंड ट्रैक इवेंट में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। पहलवान बजरंग पूनिया ने ब्रांज मेडल जीता। इसी तरह अन्य खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश को मेडल दिलाये। ओलिंपिक समेत अन्य इंटरनेशनल चैंपियनशिप की बात करें तो हरियाणा के खिलाड़ी सभी खेलों में देश के लिए सबसे अधिक मेडल जीतते हैं।
हरियाणा के खिलाड़ियों के हर खेल में बेहतर प्रदर्शन के कारण जानने के लिए मंगलवार को गुजरात की 11 सदस्ययी टीम पानीपत के शिवाजी स्टेडियम पहुंची। इस टीम में गुजरात के अलग-अलग जिलों से अलग-अलग खेलों के कोच शामिल रहे। टीम ने पानीपत के खेल अधिकारी और सभी खेलों के कोच से बात की। उन्होंने खिलाड़ियों और उनके माता-पिता से भी उनके खाने से लेकर दिन के रूटीन व प्रैक्टिस को लेकर चर्चा की। शिवाजी स्टेडियम के बाद टीम दो हिस्सों में समालखा, पट्टीकल्याणा, मनाना, मतलौडा, अहर, इसराना और बुडशाम गांव के लिए निकल गई।

शिवाजी स्टेडियम में वालीबॉल खेलते बच्चे।
माता-पिता के सपोर्ट और खेल के वातावरण के कारण है हरियाणा आगे
टीम लीडर समीर पांचाल ने बताया कि मेडल के मामले में हरियाणा के खिलाड़ी सबसे आगे हैं। जबकि उनके प्रदेश के खिलाड़ी अभी उस स्तर पर नहीं पहुंचा पाए हैं। यही कारण जाने के लिए स्टेट लेवल पर एक कमेटी बनाई गई। जिसे हरियाणा के अलग-अलग जिलों से रिपोर्ट तैयार करनी है।
समीर ने बताया कि हरियाणा में माता-पिता का सपोर्ट शुरू से बनता है। जो किसी भी क्षेत्र में बच्चों की सफलता के लिए जरूरी है। इसके बाद यहां गांव और स्कूल-कॉलेज से ही बच्चों को खेल का वातावरण मिलता है। बच्चे शुरू से ही अपने-अपने खेलों में मजबूत पकड़ बना लेते हैं।
टीम में शामिल कोच हर्ष दरजी ने कहा कि खेलों को लेकर हरियाणा सरकार की पॉलिसी बेहतर है। यहां खिलाड़ियों को सम्मान के साथ उनके करियर का भी ध्यान रखा जाता है। खेलों में बेहतर करने वालों को सरकारी नौकरी के साथ आर्थिक मदद भी काफी की जाती है। जिस कारण यहां के युवाओं की रूचि खेलों में अधिक है। इसी रूचि के कारण वह खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp