Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Karnal
- Haryana Police Constable Recruitment Paper Leak Case: Kaithal’s CIA 1 Team Arrested Muzaffar Ahmed From Jammu Declared As Reward Of 2 Lakhs
कैथल34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के बहुचर्चित कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में कैथल की CIA-1 टीम ने 2 लाख रुपए का इनामी घोषित मुजफ्फर अहमद को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी लोकेंद्र सिंह के मुताबिक खुलासा हुआ है कि पहले गिरफ्तार किए जा चुके जम्मू के गांव सिन्धरा निवासी जितेंद्र ने पेपर और आसंर-की की हार्डकॉपी मुजफ्फर अहमद खान को दी थी। जो आगे श्रीनगर के दूध गंगा कॉलोनी निवासी ऐजाज अमीन ने जम्मू एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दी और 60 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। पैसे परीक्षा के बाद देने थे, जिनमें मुजफ्फर और ऐजाज का बराबर का हिस्सा था। फिर 5 अगस्त को अफजल ने एक करोड़ रुपए में पेपर और आंसर-की दिल्ली एयरोपोर्ट पर राजकुमार को दी थी। इससे पहले ऐजाज को भी कैथल पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस की गिरफ्त में फर्जीवाड़े के आरोपी।
उधर इससे पहले गिरफ्तार किए जा चुके नवीन नामक एक और आरोपी के बारे में एसपी ने बताया कि 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी नवीन के कब्जे से सीआईए-2 पुलिस द्वारा वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन, प्रिंटर और कुछ कैंडिडेट्स से लिए गए एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं। नवीन को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये है पूरा मामला, 88 में से 34 को किया जा चुका गिरफ्तार
बता दें कि 7 अगस्त 2021 को हरियाणरा पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के पेपर के लीक हो जाने पर कैथल की CIA-1 ने गौतम, संदीप और नवीन को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक उस वक्त माता गेट पर स्विफ्ट कार में बैठे ये तीनों युवक अपने साथियों को व्हाट्सऐप पर आंसर-की भेज रहे थे। इसके बाद इस मामले की जांच में कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई और कुल 88 लोगों के नाम इसमें सामने आए। इनमें से पुलिस अब तक कुल 34 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 2 को 2-2 लाख और 9 को 50-50 हजार रुपए के इनामी घोषित किया हुआ है। इन इनामी घोषित आरोपियों में से पुलिस 3 को काबू कर चुकी है।

गिरफ्तार कर लिए अन्य आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस।
ये है पुलिस की गिरफ्त में आ चुके लोगों की फेहरिस्त
- नवीन गांव प्यौदा जिला कैथल।
- संदीप गांव खापड़ जिला जींद।
- गौतम गांव खापड़ जिला जींद।
- रमेश गांव थुआ जिला जींद।
- राजेश गांव किछाना जिला कैथल।
- अनिल गांव थुआ जिला जींद।
- संदीप गांव थुआ जिला जींद।
- संदीप गांव तारखां कलां जिला जींद।
- राजबीर गांव दरौली खेड़ा जिला जींद।
- राजेश गांव उचाना खुर्द जिला जींद।
- अशोक गांव उचाना कला जिला जींद।
- सुरेंद्र उर्फ बिट्टू गांव से सेगा जिला कैथल।
- नरेंद्र हिसार
- राजकुमार उर्फ राजू गांव खांडा खेड़ी जिला हिसार।
- अंकित गांव धमतान साहिब जिला जींद।
- विकास गांव धमतान साहिब जिला जींद।
- नसीर अहमद जिला पुलवामा जम्मू-कश्मीर।
- बलजीत सिंह गांव कुंबा खेड़ा जिला हिसार।
- अमन गांव का कापड़ो जिला हिसार।
- सुशील गांव कुचराना कलां जिला जींद।
- नरेश गांव सौंगरी जिला कैथल।
- नसीब गांव ब्राह्मणी वाला जिला कैथल।
- मुकेश थानेसर कुरुक्षेत्र।
- सोनू उकलाना जिला हिसार।
- धर्मबीर गांव मलिकपुर जिला भिवानी
- राकेश कुमार, नगर चिनचुरा हुगली पश्चिम बंगाल
- ऐजाज अमीन, दूद गंगा श्रीनगर
- जितेंद्र कुमार, सिंधरा जम्मू-कश्मीर
- दयाचंद उर्फ मोती निवासी ढाणी ब्राह्मण जिला हिसार
- गुड्डू निवासी आर्य नगर हिसार
- नवीन, माजरा प्यो जिला हिसार
- सौरव, निवासी भोडा होशनांक जिला फतेहाबाद
- जितेंद्र, निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी
- मुजफ्फर अहमद खान, निवासी गुल, जिला रामबन (जम्मू)
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp