Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Bus Stand Will Be Closed In Jalandhar For Two Hours Today, Meeting With Chief Secretary Of PUNBUS And PRTC Raw Employees Was Inconclusive
जालंधर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कच्चे मुलाजिमों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को चंडीगढ़ में चीफ सेक्रेटरी सुरेश कुमार के साथ पदाधिकारियों की हुई मीटिंग भी बे-नतीजा रही। इस दौरान जानताकी देते हुए सूबा प्रधान रेशम सिंह गिल ने बताया कि चीफ सेक्रेटरी ने उन्हें 2021 पॉलिसी बनाने के बारे में बताया है लेकिन उसमें भी सिर्फ कांट्रेक्ट मुलाजिमों को पक्का करने की बात कही जा रही है और अाउट सोर्स मुलाजिमों को उसमें भी कोई फायदा नहीं दिया जा रहा है, जबकि पनबस और पीआरटीसी में ज्यादातर अाउट सोर्स मुलाजिम है। उन्होंने बताया कि इसके रोष में वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक सूबे के सभी बस स्टैंड बंद रखे जाएंगे और शुक्रवार को
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अावास सिसवां फार्म का घेराव किया जाएगा। वहीं, हड़ताल के तीसरे दिन भी यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकारी बसें बंद होने से भी रोडवेज को करोड़ों रुपए का रेवेन्यू लॉस हो रहा है। लेकिन मुलाजिमों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा। इस समय पनबस में 1400 और पीआरटीसी में 622 मुलाजिम कांट्रेक्ट पर है जबकि पनबस के पास 2300 और पीआरटीसी के पास 2278 अाउट सोर्स मुलाजिम है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp