Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- North Corporation Is Preparing To Sell Dangal Maidan, BJP Is Sure That It Is Going To Lose In MCD Elections
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए।
आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर उत्तरी निगम के नेताओं पर एक बार फिर से उत्तरी निगम दंगल मैदान को औने-पौने में बिल्डर को बेचने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कहा कि जब से भाजपा को यह यकीन हो गया है कि वो एमसीडी चुनावों में बुरी तरह हारने वाले है। तभी से भाजपा के नेताओं में एमसीडी की जमीनों को बेचने की होड़ लग गई है।
एमसीडी की प्रमुख संपत्तियों को दिल्ली भाजपा औने-पौने दामों में बेचकर भागने की तैयारी में है। अब उत्तरी निगम के भाजपा नेता उत्तरी निगम दंगल मैदान को एक बिल्डर को औने-पौने में फ्री होल्ड पर बेचने की तैयारी में है। जहां दिल्ली नगर निगम का सिविक सेंटर में ऑफिस है, वहां डिलाइट सिनेमा के पीछे करीब 1100 वर्ग मीटर की प्रमुख जमीन है, जिसको दंगल मैदान कहा जाता है।
उसको भी औने पौने दामों में बेचने की तैयारी चल रही है। उन्होंनें कहा कि इसके लिए स्थायी समिति में प्रस्ताव भी लाया गया है। बिल्डर जमीन को लीज होल्ड के बजाए फ्री होल्ड पर खरीदना चाहते हैं, क्योंकि उनको पता है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी आने वाली है और लीज को बाद में निरस्त कर देगी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे पहले नॉवेल्टी सिनेमा की करीब डेढ़ सौ करोड़ की जमीन को महज 34 करोड़ में कौड़ियों के भाव बेच दिया गया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp