Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Panchkula
- Since 4 Days, The Water Level Survey Is Being Done By The Company In The Area, The Manager Of The Company Has Held Meetings With Many Officials.
पंचकूला3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कंपनी के कर्मचारी बरवाला में एरिया का सर्वे करते हुए।
सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली एक इंटरनेशनल कंपनी ने इंडस्ट्रियल एरिया बरवाला के एक्सटेंशन एरिया में इंवेस्टमेंट की इच्छा जताई है। यह कंपनी बरवाला में बॉटलिंग प्लांट लगाने के लिए 22 एकड़ एरिया लेना चाहती है। इन दिनों कंपनी की ओर से बरवाला इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन खरीदने से पहले रिसर्च वर्क किया जा रहा है। कंपनी की ओर से सर्वे के लिए तैनात टीम का सोमवर को चौथा दिन था। यह टीम एरिया में घूमकर वाॅटर लेवल और मिट्टी की रिसर्च कर रही है।
इससे पहले कंपनी के प्रबंधकों की हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ कई दौर की मीटिंग हो चुकी है। कंपनी के प्रबंधक एचएसआईआईडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग अग्रवाल से भी दो मीटिंग कर चुके हैं। कंपनी के प्रबंधकों का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक कंपनी का काम पानी पर निर्भर करता है। इस वजह से साइट फाइनल करने से पहले यहां की मिट्टी और वाॅटर लेवल चेक कराया जा रहा है। कंपनी को 22-23 एकड़ एरिया प्लांट लगाने के लिए पसंद आया है।
526 एकड़ में नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप होगा
बरवाला में एचएसआईआईडीसी 526 एकड़ में नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करने जा रहा है। अभी बरवाला में 88 प्लॉट इंडस्ट्री को अलॉट हो चुके हैं। शेष बचे प्लॉट भी जल्द ही अलॉट करने की योजना है। बरवाला में इंडस्ट्रियल एरिया के एक्सटेंशन के प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी हर महीने रिव्यू कर रहे हैं। बरवाला में बन रहे इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2 में 526 एकड़ में अलग-अलग साइज के 448 प्लॉट हैं।
82 इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉट किए गए
मार्च 2021 में 82 इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉट किए गए थे। इनमें से 37 प्लॉट फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने लिए हैं, जिन्होंने यहां आयुर्वेदिक और एलोपैथी दवाएं बनाने की इंडस्ट्री लगाने की इच्छा जताई है। इनमें ऐलना बायोटेक, बायो मैक्स, अमूल्या हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड, एलजे फार्मास्यूटिकल, फारलैक्स फार्मास्यूटिकल, जीएनपी नेचुरल्स प्राइवेट लिमिटेड, क्यूबिक लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड जैसी कई बड़ी फार्मा इंडस्ट्री भी शामिल हैं।
कई कंपनियां यहां आ रहीं
कई फार्मा इंडस्ट्रलिस्ट्स ने बरवाला में इंवेस्टमेंट के लिए दिलचस्पी जताई है। हमारे पास रोजाना 6-7 इंक्वायरी आ रही हैं। करीब 5-5 फार्मा इंडस्ट्रलिस्ट्स निजी तौर पर मौके पर आकर साइट देख चुके हैं। महाराष्ट्र में इंजेक्शन बनाने वाली एक बड़ी फार्मा इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर लेवल के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने भी कुछ दिन पहले यहां की विजिट की है। बरवाला में इंडस्ट्री स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है।
-रघुबीर सिंह, एचएसआईआईडीसी में इस्टेट मैनेजर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp