Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Banswara
- A Hair raising Scene In Front Of The SP Residence, At Exactly 12 O’clock In The Middle Of The Road, She Was Seen Reciting Tantra mantra, Standing Up While Sitting To Scare
बांसवाड़ाएक घंटा पहले
रात के अंधेरे में जयपुर रोड पर बैठी महिला।
तंत्र-मंत्र और भूतहा किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन डरावने सच से आम आदमी का वास्ता शायद ही पड़ा होगा। बांसवाड़ा के जयपुर रोड (नेशनल हाइवे 113) पर शुक्रवार रात ठीक 12 बजे ऐसी ही भयावह तस्वीर दिखाई दी। बूंदाबांदी के बीच पानी पड़ने से बिल्कुल काली हुई डामर सड़क पर गुलाबी रंग के कपड़े और सिर पर चुन्नी ओढ़े महिला यहां सन्नाटे में विचित्र सी आवाज करती रही। गुजरने वाले इक्का-दुक्का वाहन चालकों ने गंभीर होकर ब्रेक मारा तो वह तंत्र-मंत्र बोलने लगी। किसी ने करीब जाने की कोशिश की तो उसने जोरों से हंसना शुरू कर दिया। वाहन रुकते ही वह बैठे हुए एकाएक खड़ी हो गई और आकाश की ओर हाथ करके कुछ कहने लगी। सूनी रात में यह सब देख युवा वर्ग भी बिना देर लगाए वहां से भागता दिखा। रोंगटे खड़े करने वाली घटना की सूचना दैनिक भास्कर के इस संवाददाता को भी लगी। सच जानने के लिए संवाददाता महिला के पास पहुंचा तो नई बात सामने आई। संभवत: वह विक्षिप्त महिला थी, जो रात में अनजान लोगों से बचने के लिए ऐसा माहौल बनाती हुई दिखी।
बाइक की लाइट को खुद के लिए संकट मानकर झटके से खड़ी हुई महिला और पीछे दौड़ी।
एसपी आवास से 100 मीटर दूर
विक्षिप्त महिला का सड़क के बीच में बैठकर लोगों को डराने का यह मामला बांसवाड़ा एसपी कॉवेंद्रसिंह सागर के सरकारी आवास से करीब 100 मीटर दूर का है। अंबेडकर सर्किल से कुछ आगे जिला उद्योग केंद्र के आगे रोड लाइटें नहीं हैं। हल्की रोशनी के बीच बैठी महिला और उसकी हरकतें किसी को भी डराने के लिए काफी थी। करीब 10 मिनट तक संवाददाता इसी जगह पर खड़ा होकर महिला की तस्वीर को मोबाइल पर लेने की कोशिश करता रहा। वीडियो भी बनाया। यह देख महिला ने डराने के अलावा पीछे दौड़ने की कोशिश भी की। इस बीच दो बाइक सवार वहां से गुजरे। लेकिन, ब्रेक मारने के साथ ही डर के मारे वह भाग गए। जयपुर से बांसवाड़ा की ओर आते हुए ट्रक चालक ने महिला को देखकर पूरा ट्रक एक ओर घूमा लिया। महिला करीब दो घंटे तक वहां बैठी रही। इसके बाद वह कहां गई। किसी को नहीं पता।
लॉकडाउन में बढ़ी ऐसी महिलाओं की संख्या
लॉकडाउन के दौरान मानसिक विक्षिप्त महिलाओं की शहर में संख्या बढ़ी है। केवल कस्टम और पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में ऐसी महिलाओं की संख्या तीन से अधिक है। इनमें से कुछ महिलाएं तो शांत स्वभाव की हैं, जबकि कुछ महिलाएं पिछले दिनों दुकानदारों पर पत्थर भी फेंकती देखी गई। इनमें से कुछ महिलाओं को तो नगर परिषद के दल ने पकड़कर दूसरी जगह छोड़ा। बांसवाड़ा में अनाथ आश्रम और पागल खाने के अभाव में ऐसी महिलाओं को सुरक्षित रखने का भी संकट बना हुआ है। जानकारी के बावजूद प्रशासन स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
लेते हैं विभागीय सहयोग
मामले में नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे मामले में नगर परिषद विक्षिप्त के परिजनों की तलाश करने के प्रयास करती है। यह प्रयास सफल नहीं होने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी जाती है। सीधे तौर पर परिषद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकती।
-
बारिश में तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार, VIDEO: खुले श्मशान में चिता जलाई तो शुरू हो गई तेज बारिश, फिर बड़ी मशक्कत से किया अंतिम संस्कार, ग्रामीण बोले- हर बार मानसून में ऐसी ही तकलीफ आती है
- कॉपी लिंक
शेयर
-
घरवालों ने शादी नहीं कराई तो पी लिया जहर: 12वीं में पढ़ने वाले युवक ने पिता से की शादी कराने की बात, स्कूल छोड़ सूरत कमाने गया, फिर भी नहीं सुनी तो पी गया कीटनाशक
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बांसवाड़ा में फंसे मध्यप्रदेश के 55 मजदूर: पत्थर धुलाने के लिए मध्यप्रदेश से बांसवाड़ा लाया ठेकेदार, यहां पत्थर तुड़वाए, 15 दिन खून पसीना एक किया, अब ठेकेदार बिना पैसे दिए हुआ गायब, घर लौटने का किराया तक नहीं
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बाइक चोर को तीन साल का कठोर कारावास: पर्यटन स्थल कागदी पिक-अप-वियर क्षेत्र में की थी वारदात, अदालत ने कहा : चोरी के बढ़ते मामलों से समाज में भय व्याप्त, इसलिए परीविक्षा अधिनियम का फायदा नहीं दे सकते
- कॉपी लिंक
शेयर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp