Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- The Agreement Between The Giver And The Receiver Of The Information, Filed An Application In The Commission And Said That We Do Not Want Any Further Action; The Commissioner Said That The Information Should Be Put On The Public Board Because It Is Necessary For The Public Interest.
जयपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्य सूचना आयोग राजस्थान में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। सूचना नहीं देने पर आयोग के यहां लगी अपील पर निर्णय आने से पहले ही सूचना देने और लेने वालों के बीच समझौता हो गया और दोनों पक्षों ने अपील पर कार्यवाही न करने की गुहार लगा दी। इस पर आयोग ने कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए संस्था को मांगी गई सूचना को सार्वजनिक रूप से बोर्ड पर लगाने के आदेश दे दिए। राजस्थान सूचना आयोग में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है।
यह पूरा मामला बूंदी जिले के नैनवां तहसील के बामन गांव का है। यहां के स्थानीय निवासी जगदीश ने जून 2019 में एक आवेदन करके राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल से सूचना मांगी। इसमें भामाशाहो की ओर से दी गई सहायता राशि, मिड डे मील और कम्प्यूटर शिक्षा के बारे में कुछ जानकारिया मांगी थी। सूचना नहीं देने पर आवेदक ने फर्स्ट अपील की, जहां से कोई रिलिफ नहीं मिला। इसके बाद आवेदक ने दूसरी अपील आयोग में की, जिस पर कार्यवाही की गई। आज जब अपील पर फैसला सुनाने का समय आया तो दोनों पक्षों (सूचना देने और लेने वाले) ने एक समझौता पत्र पेश करके आगे की कार्यवाही रोकने की मांग की।
सूचना सार्वजनिक करने के दे दिए आदेश
आयोग में समझौता पत्र पेश करने के बाद कार्यवाही न करने की गुहार लगाने पर आयोग ने गहरी नाराजगी जताई। सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये नागरिक का अधिकार है कि वो अपनी अर्जी वापस ले लें, लेकिन आयोग की भी जिम्मेदारी है कि वो सूचना अधिकार कानून की भावना और मकसद की हिफाजत करें। आयुक्त ने पक्षकारों से कहा इस पूरी प्रक्रिया में करदाता का पैसा खर्च होता है। यह ठीक नहीं है कि कोई परस्पर अपने हितों को ध्यान में रखकर इस कानून का इस्तेमाल करें। अत: आयोग ने मांगी गई सूचनाओं को लोक हित और सार्वजनिक महत्व का मानते हुए मौजूद स्कूल की प्रधानाचार्य को आदेश दिया कि वो अगले 15 दिन में इन जानकारियों को अपने सूचना बोर्ड पर चस्पा करें, ताकि लोग इन सूचनाओं का देख सके।
-
7 दिन राजस्थान में एक्टिव रहेगा मानसून: भीलवाड़ा, टोंक, राजसमंद समेत कई शहरों में हुई तेज बारिश से बीसलपुर बांध में आया पानी; जयपुर, अजमेर, टोंक के लिए राहत
- कॉपी लिंक
शेयर
-
प्रशासन शहरों के संग अभियान: 15 सितम्बर से शुरू होगा तैयारी कैंप, तीन फेज में चलेगा पूरा अभियान; पहले दिन पूरे राज्य में एक लाख पट्टे देने का लक्ष्य
- कॉपी लिंक
शेयर
-
ACB की बड़ी कार्रवाई: कौशल एवं आजीविका विकास निगम के मैनेजर को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, IAS नीरज के. पवन और प्रदीप गवंडे का मोबाइल जब्त, 9 कमरे सील
- कॉपी लिंक
शेयर
-
तिहाड़ से लॉरेंस बोल रहा हूं, 1 करोड़ चाहिए: जयपुर के बिल्डर को कॉल कर गैंगस्टर ने मांगी रंगदारी; बोला- 2 दिन का समय, फिर पैसे नहीं लूंगा, मेरे शूटर घूमते रहते हैं
- कॉपी लिंक
शेयर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp