Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- It Will Be Easy To Reach The Airport, Elevated Road Will Be Built At A Cost Of 5 Thousand Crores
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
14 किमी के ट्रैक से दिल्ली से एयरपोर्ट जाने वालों का रास्ता होगा आसान
- मंत्रालय से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इस योजना पर काम प्रांरभ कर देगी
आने वाले वर्षों में इंदिरा गांधी(आईजीआई) एयरपोर्ट जाने के लिए वाहन चालकों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना होगा। पूर्वी, मध्य और दक्षिणी दिल्ली से एयरपोर्ट जाने वालों का रास्ता आसान होने वाला है। केंद्र सरकार ने आईजीआई एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण करने की योजना बनाई है।
एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर भीड़-भाड़ और जाम से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी )और नेशनल बिल्डिंग कापोर्रेशन (एनबीसीसी) एलिवेटेड रोड बनाने का योजना तैयार की है जिस पर लगभग 50000 करोड़ रुपए खर्च होने की अनुमान है।
अधिकारियों के अनुसार मुताबिक सीपीडब्ल्यूडी और एनबीसीसी की ओर से तैयार की गई इस योजना को मंजूरी के लिए प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रालय को भेजा गया है। मंत्रालय से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इस योजना पर काम प्रांरभ कर देगी।
त्यागराज-महिपालपुर बाईपास तक 14 किलोमीटर एलिवेटेड रोड
सीपीडब्ल्यूडी ने त्यागराज स्टेडियम के पास बारा पूला से दक्षिणी दिल्ली में महिपालपुर बाईपास तक 14 किलोमीटर एलिवेटेड रोड की डिटेल योजना तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट का बड़ा उद्देश्य आठ सरकारी आवासीय कॉलोनियों के आसपास के क्षेत्रों के समीप आने वाले दिनों में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करना है।
एनबीसी के द्वारा इन सरकारी कॉलोनियों के पुनर्विकास के कार्य को भी किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर (यूटीटीआईपीईसी) की ओर से जुलाई में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई थी।
5,000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट के फंड के लिए अभी प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति केंद्रीय मंत्रालय की ओर से दिया जाना बाकी है। अधिकारियों के अनुसार फंड की मंजूरी के बाद ही प्रोजेक्ट शुरू होगा। सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी के अनुसार फिलहाल विभाग की ओर से इस पर डिटेलिंग का काम किया जा रहा है।
एलिवेटेड रोड के साथ छह लेन का कॉरीडोर भी किया जाएगा तैयार
अधिकारियों ने बताया कि योजना यह है कि एलिवेटेड रोड आसपास की सड़क और पुनर्विकसित करने के बाद कॉलोनियों के नजदीक के अन्य मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम किया जाएगा। इसके लिए एलिवेटेड रोड के साथ ही छह लेन का कॉरिडोर भी तैयार किया जाएगा।
इस तरह से तैयार होगा यह पूरा कॉरिडोर
अधिकारियों ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड को इस तरह से डिजाइन तैयार किया गया है कि यह कॉरिडोर त्याग राज स्टेडियम के पास बारा पूला फ्लाईओवर से शुरू होगा और अरविंदो मार्ग, ब्रिगेडियर होशियार सिंह रोड, अफ्रीका एवेन्यू, विवेकानंद मार्ग, नेल्सन मंडेला रोड, वसंत कुंज रोड और महिपालपुर बाईपास से होकर गुजरेगा।
यह एलिवेटेड रोड नेशनल हाईवे राजमार्ग 8 पर उतरेगा।डिजाइन के मुताबिक आईएनए, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू और नेल्सन मंडेला रोड पर कॉरिडोर पर चढ़ने और उतरने के लिए यातायात के लिए रैंप भी तैयार किया जाएगा।
इन 8 जीपीआरए कॉलोनी का किया जाएगा पुनर्विकास
किदवई नगर, नौरोजी नगर, नेताजी नगर, सरोजनी नगर, मोहम्मदपुर, त्याग राज नगर, कस्तूरबा नगर, श्री निवासपुरी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं जिन कॉलोनियों में करीब 25,000 से अधिक रेजीडेंसी यूनिट्स तैयार की जानी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp