Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Sultanpur
- The Girl Stopped The Bike Rider By Giving Her Hand, Took Her On The Pretext Of Leaving The House, Took Off Her Clothes And Got Beaten Up, Also Robbed
सुलतानपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
युवक का वीडियो किया वायरल।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से एक बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट और उसके कपड़े उतरवाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है। दरअसल ये मामला 14 जुलाई का है। पयागीपुर निवासी प्रिंस सिंह दोपहर में किसी काम से शहर आ रहे थे। प्रिंस शहर के डाकखाने चौराहे पर पहुंचे थे कि एक लड़की ने उन्हें रोका और परेशानी बताकर जल्द से जल्द सिरवारा रोड स्थित अपने घर छोड़ने का अनुरोध किया। घर के पास पहुंचते ही लड़की प्रिंस को डराने लगी। आरोप है कि लड़की उसे घर के अंदर ले गई। जहां पहले से मौजूद 3 युवक और एक युवती ने जबरन उसके कपड़े उतरवा दिए। बदमाशों ने प्रिंस का वीडियो भी बना लिया। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद बदमाश केस वापस लेने के लिए प्रिंस पर दबाव बनाने लगे। मुकदमा वापस ना लेने पर युवक को बदनाम करने के लिए बदमाशों ने गुरूवार को उसका वीडियो वायरल कर दिया।

युवक की बदमाशों ने की पिटाई।
आरोपी अभी तक हैं फरार
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसकी चैन, अंगूठी, नगदी और मोबाइल छीन लिया। फिर उसकी जमकर पिटाई की। उन लोगों ने उससे पैसों की डिमांड भी की। इस पर किसी तरह वो पैसे लेने के बहाने वहां से निकला और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने गैंग पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी फरार हैं। सूत्रों की माने तो इस गैंग के चंगुल में कई लोग फंस चुके हैं, लेकिन बदनामी के डर से किसी ने शिकायत नहीं की। कई लोग पैसे भी दे चुके हैं। इस मामले में एसपी डॉ. विपिन मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब इस वीडियो को सबूत के रूप में रख लिया गया है। जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp