Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
अमृतसर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिक्रम सिंह मजीठिया प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए।
सोमवार किसानों पर दिए बयानों के बाद पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जम कर बरसे। मजीठिया ने आरोप लगाए हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयानों ने किसानों का अपमान किया है। वहीं दूसरी तरफ मजीठिया ने जलियांवाला बाग के नवीनीकरण को भी गलत करार देते हुए केंद्र को कोसा। इससे पहले मजीठिया ने विभिन्न पार्टियों के समर्थकों को अकाली दल ज्वाइन करवाया था।
बिक्रम मजीठिया ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का रैली में किसानों को पंजाब छोड़ कर जाने का कहना, निंदनीय है। ऐसा कह कर उन्होंने उन किसानों का अपमान किया है, जो लंबे समय से दिल्ली बार्डर पर डटे हुए हैं और उनका भी अपमान है, जिन्होंने ने मोर्चे के दौरान अपनी जान गवाई है। वहीं मोर्चा कैप्टन के कंधों पर है, बयान भी निंदनीय है। किसानों ने दिन रात एक करके केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और ऐसे बयान उनका सीधे तौर पर अपमान है। मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी भी किसानों का साथ नहीं दिया। सांसद में कांग्रेस पार्टी को चाहिए था कि विप जारी करते। लेकिन ऐसा नहीं और कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी व राहुल गांधी दोनों ही विदेश जाकर बैठ गए। वहीं कैप्टन सरकार ने चुनावों से पहले जो मैनीफेस्टो जारी किया था, उसमें भी प्राइवेट मंडिया बनाने की बात कही थी। ऐसे में स्पष्ट है कि केंद्र में बैठी बीजेपी और कांग्रेस सरकार दोनों की सोच एक जैसी ही है।
पर्चे रद्द करवाने से पहले सरकार सोचे, पर्चे करवाए भी कैप्टन सरकार ने ही थे
मजीठिया ने कहा कि चमकौर में सबसे पहले पर्चे किसानों पर हुए थे। लेकिन वे पर्चे भी किसी और ने नहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने ही करवाए थे। वहीं अब कैप्टन खुद बोल रहे हैं कि किसानों पर किए गए झूठे पर्चे रद्द होंगे, स्पष्ट कर देता है कि सरकार ने खुद ही किसानों की आवाज को दबाने के लिए झूठे पर्चे करवाए थे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp