Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
हरियाणाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा ने अपने नए विधानसभा परिसर के लिए केंद्र सरकार से 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इस संदर्भ में सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। सीएम ने पत्र के जरिए कहा है कि वर्ष 2026 के प्रस्तावित परिसीमन में हरियाणा में विधायकों की संख्या 126 हो सकती है। हरियाणा के 55 साल में अभी तक उसे विधानसभा की इमारत के बंटवारे के अनुसार तय हिस्सा नहीं मिला है। हरियाणा विधानसभा के बड़े हिस्से पर पंजाब ने अवैध कब्जा किया हुआ है।
इस मामले में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल को भी ज्ञापन दे चुका है। स्थान की कमी के अभाव में विधानसभा सचिवालय का काम प्रभावित हो रहा है। हरियाणा विधानसभा सचिवालय में करीब 350 कर्मचारी सेवारत हैं, लेकिन इनके बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। हरियाणा विधानसभा में एक कमरे में तीन से चार शाखाओं को समायोजित किया गया है और कुछ कमरों में कैबिन बनाकर सात-सात प्रथम श्रेणी के अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
सीएम ने आग्रह किया है कि चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के मौजूदा भवन के अलावा एक नई बिल्डिंग बनाने के लिए पर्याप्त जगह आबंटित करना जरूरी हो गया है। मौजूदा विधानसभा परिसर के समीप पर्याप्त खाली भूमि उपलब्ध है, इसलिए इसमें से कम से कम 10 एकड़ भूमि नए हरियाणा विधानसभा परिसर के लिए उपलब्ध करा दी जाए।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp