Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Saharanpur
- Even After Four Hours Of The Incident, The Station In charge Did Not Have Any Information, The SOG Team Reached The Spot And Questioned The People And Checked The CCTV Footage.
सहारनपुर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
सहारनपुर के थाना सदर बाजार के पेपर मिल रोड स्थित एक स्कूल के बाहर कुछ 6 से ज्यादा युवक आमने सामने हो गए। दोनों पार्टियों में फायरिंग की सूचना भी है। हालांकि पुलिस मामले को लेकर अंजान बनी हुई है। हालांकि एसओजी पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन कुछ नहीं मिल सका।
क्षेत्र में मची खलबली
युवकों द्वारा हवाई फायरिंग की गई। जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कुछ युवक तीन बाइकों पर सवार होकर आए। एक युवक ने दूसरे युवक की छाती पर तमंचा रखा। जिसके बाद उसने तमंचा हटाकर कोई हवाई फायरिंग कर दी। लोगों ने बताया कि युवक स्कूली छात्र लग रहे थे। लेकिन कोई ड्रेस में नहीं था। युवक ने दूसरी गोली चलानी चाही तो फायर मिस कर गया। क्षेत्र के लोगों में मची खलबली के बाद युवक मौके से फरार हो गए। इस दौरान एक युवक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। लेकिन एसओजी पुलिस के आने से पहले बाइक भी मौके से गायब थे। क्षेत्र के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे।
घटना के दो घंटे बाद भी पुलिस अंजान
थाना सदर बाजार क्षेत्र में करीब 11.30 बजे फायरिंग हुई। लेकिन थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह को चार घंटे बाद भी कोई जानकारी नहीं थी। जबकि मौके पर एसओजी पुलिस ने पहुंचकर लोगों से पूछताछ की थी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
क्षेत्र के लोगों में दहशत
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके पर दौड़े। लेकिन कोई भी युवकों को पकड़ नहीं सका। बाइक सवार युवक तमंचा हवा में लहराते हुए मौके से फरार हो गई। क्षेत्र के लोगों ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। सूचना के बाद बाइक पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। हैरानी की बात यह है कि क्षेत्र के लोगों में घटना से इतनी दहशत है कि कोई दुकानदार अन्य कुछ भी बोलने को राजी दिखाई नहीं दिया।
थाना कोतवाली सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह का कहना है कि फायरिंग की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp