Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Nagaur
- More Than 5.8 Million Views In 48 Hours After Release, Reaching Number 10 In Top Music; Fans Said This Is The Kohinoor Of Rajasthan, Keep Bollywood Safe
नागौर5 मिनट पहले
इंडियन आइडल फेम सवाई भाट।
इंडियन आइडल फेम राजस्थान के सवाई भाट के सिंगिंग डेब्यू सॉन्ग ‘सांसें’ की तरह ही दूसरा गाना ‘ओ सजना’ भी जमकर धूम मचा रहा है। फैंस ने उनके गाने को जबरदस्त प्यार दिया है। रिलीज के बाद पहले 48 घंटे में ही इसे यू-ट्यूब पर 58 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह टॉप म्यूजिक में भी ट्रेंड कर रहा है। अभी ये 10वें नंबर पर है। सवाई को फेमस म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया के एलबम ‘हिमेश दिल से’ के नौवें गाने ‘ओ सजना’ से दोबारा मौका मिला है।
हिमेश रेशमिया के नए एलबम ‘हिमेश दिल से’ के नौवें गाने ‘तुम हो दिल में, धड़कन में…ओ सजना’ का पोस्टर।
सवाई ने हिमेश रेशमिया के नए एलबम ‘हिमेश दिल से’ के नौवें गाने ‘तुम हो दिल में, धड़कन में…ओ सजना’ को गाया है। इसे सोमवार सुबह सवा दस बजे रिलीज किया गया था। इस गाने को सवाई के फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि सवाई राजस्थान का कोहिनूर है, बॉलीवुड इसे संभाल कर रखे और इसकी आवाज की कद्र करें। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि सवाई की आवाज में राजस्थान की मिट्टी की महक आती है। ऐसा लग रहा है जैसे गांव की शाम में किसी चौपाल में बैठ कर सुन रहे हैं।

हिमेश रेशमिया की सोशल मीडिया पोस्ट।
हिमेश रेशमिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सिंगर सवाई भाट के साथ दूसरे गाने को रिलीज करने का ऐलान शनिवार को ही कर दिया था। तब बताया था कि वे सवाई भाट के साथ दूसरा नया गाना रिकॉर्ड कर चुके हैं। उन्होंने पोस्ट में बताया था कि अपने नए एलबम ‘हिमेश दिल से’ के नौवें सॉन्ग ‘ओ सजना’ को सोमवार को रिलीज किया जा रहा है।
हिमेश ने गाने की रिलीज पोस्ट के साथ लिखा था कि 4 सुपरहिट एलबम के 8 बैक टू बैक ब्लॉक बस्टर हिट गाने देने के बाद ‘हिमेश के दिल से’ एलबम का 9वां ट्रैक ‘ओ सजना’ पेश है, जिसे मेरे द्वारा रचित और लिखा गया है। इसे बहुत ही प्रतिभाशाली सवाई भाट ने गाया है।

सवाई ने रेशमिया का जताया आभार
सिंगर सवाई भाट ने दैनिक भास्कर को बताया कि ‘वो सभी चाहने वालों के शुक्रगुजार हैं। अपने दूसरे गाने की रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने बताया कि वो हिमेश सर के भी आभारी हैं कि उन्होंने उनके नए एलबम ‘हिमेश के दिल से’ में उनके कंपोज किए गाने ‘सांसें’ के बाद अब दूसरे सॉन्ग ‘ओ सजना’ को गाने का मौका दिया है। यह एक सुन्दर गीत है। आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहे। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp