Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
पटियालाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
समाज सेवी एसपी ओबराय को उनकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की सेवाओं के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी कॉलेज घनौर (पटियाला) में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उनकी तरफ से कॉलेज के जरूरतमंद 16 विद्यार्थियों की फीस संबंधी वित्तीय मदद और काॅलेज कैंपस में एनएसएस विभाग के सहयोग के साथ समागम की शुरूआत की। समागम की अध्यक्षता के लिए विशेष के तौर पर पहुंचे प्रो. सरबजिंदर सिंह डीन गुरु नानक
देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने समाज सेवी ओबराय के जीवन पर लिखी किताब को अक्टूबर में रिलीज करने का एलान किया। इस मौके काॅलेज इंचार्ज डॉ. नैना शर्मा ने एसपी ओबराय और प्रो. सरबजिंदर सिंह का धन्यवाद किया। इस मौके डॉ. तगिंदर कुमार, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. रवीन्द्र घूमने, डॉ. जसविंदर कौर, असि. प्रो. अरविन्दर सिंह, असि. प्रो. अमनदीप सिद्धू, डॉ. तरनजीत कौर, डॉ. सरबजीत कौर, डॉ. पाविल जैन, डॉ. सरवजीत कौर, प्रो. वरिंदर सिंह, पुनीत कौर मौजूद थे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp