Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा, एफसीटीएस का निर्माण संगम विहार क्षेत्र की स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में अब कूड़ा खुले में दिखाई नहीं देगा। इसके लिए मंगलवार को सांसद रमेश बिधूड़ी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा रामबीर सिंह बिधूड़ी ने दक्षिणी जोन के देवली बांध रोड पर नवनिर्मित एफसीटीएस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजसभा सांसद अनिल जैन व दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सुर्यान उपस्थित थे।
महापौर ने कहा कि एफसीटीएस के निर्माण से संगम विहार क्षेत्र की कूड़े की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा। इस एफसीटीएस पर दक्षिणी जोन के 3 वार्ड. संगम विहार, संगम विहार बी व देवली से आने वाले कूड़े का निष्पादन किया जाएगा। देवली बांध रोड पर नवनिर्मित एफसीटीएस का निर्माण लगभग 6 माह की समय सीमा में पूरा कर लिया गया और इस पर लगभग 1 करोड़ 25 लाख रु की लागत आई।
एफसीटीएस पर लगभग 150 टन कूड़े का प्रतिदिन निष्पादन किया जाएगा। इसमें 3 फिक्सड कॉम्पैक्टर लगाए गए है व 5 कम्पोस्ट पिट बनाए गए है। इसके अतिरिक्त स्वच्छता कर्मियों के लिए 2 कमरें व शौचालय भी बनाए गए। एफसीटीएस पर विशेष रूप से हरित कचरे व रिसाईकिल वस्तुओं का सुचारू रूप से निष्पादन किया जाएगा।
अब खुले में नहीं रहेगा कूड़ा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इस एफसीटीएस का निर्माण संगम विहार क्षेत्र की स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। इस क्षेत्र में यह समस्या है कि ढलाव घर की जगह लोग अवैध रूप से सड़कों के किनारे व अन्य खाली प्लॉटों में कूड़ा डाल देते है जिससे गंदगी फैलती है। अब खुले में कूड़ा बिखरा नहीं रहेगा और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त होगी। उन्होंनें कहा कि स्वच्छता बनाने रखने के लिए नागरिकों की सहभागिता भी आवश्यक है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp