Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Attack On Two Real Brothers With Swords And Knives, One Broke Down During Treatment, The Other Also Serious
चंडीगढ़6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल में इलाज के दौरान साजन
चंडीगढ़ के रामदरबार में सोमवार की देर रात दो सगे भाइयों पर 9 लोगों ने चाकुओं और तलवारों से हमला कर दिया था। जिसमें दोनों भाई साजन और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मंगलवार शाम को सेक्टर-32 की अस्पातल में इलाज के दौरान साजन (21) की मौत हो गई। जबकि उसके छोटे भाई विशाल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मामले में मृतक के परिजनों ने अस्पताल के बाहर इकठ्ठा होकर शोर-शराबा करना शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर-31 थाना पुलिस ने घायल का बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इलाज के दौराम मौत होने के बाद हंगामा करते परिजन
परिजनों ने कहा- जब तक सबकी गिरफ्तारी नहीं होती, नहीं करेगें अंतिम संस्कार
मृतक के पिता रामकिशन ने कहा कि इनके दोनों बेटों पर हमला करने वाले 9 लोगों को जब-तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेगी। तब तक वह अपने बेटे साजन का न तो पोस्टमार्टम कराएंगे और न ही उसका अंतिम संस्कार करेंगे। हालांकि साजन की मौत के बाद अस्पताल में काफी शोर-शराब भी हुआ। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुछ खास कदम नहीं उठा रही। जिससे आरोपियों के हौसलें और भी बढ़ेगी।

हमले में घायल दोनों सगे भाई की फाइल फोटो
क्या है पूरा मामला
रामदरबार में सोमवार देर रात को खूनी संघर्ष देखने को मिला था। रामदरबार निवासी 21 वर्षीय साजन और 19 वर्षीय विशाल मार्केट में सामान लेने गए हुए थे। इसी बीच 9 लोगों ने उसे रास्ते में घेर कर चाकूओं और तलवारों से हमला कर दिया। जिससे दोनों भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल भाईयों को सेक्टर-32 की अस्पताल में दाखिल कराया। जहां पर मंगलवार की देर शाम को साजन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp